
मारुति जनवरी 2023 के महीने में अपनी कारों के 2022 मॉडल की खरीद पर अधिकतम 70,100 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है
मारुति सुजुकी साल 2022 में हर बार की तरह फिर से सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनकर उभरी है और कंपनी ने अपने किफायती पोर्टफोलियो के साथ बाजार पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। ब्रांड ने जनवरी 2023 के लिए देश में अपनी नई कारों की खरीद पर छूट की घोषणा की है। कंपनी 2022 मॉडल पर भी आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।
जनवरी 2023 में मारुति ऑल्टो 800 की खरीद पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और चुने गए वर्जन के आधार पर 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं नई ऑल्टो K10 के 2022 मॉडल पर एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर के अलावा 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हालांकि 2023 मॉडल पर केवल 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं मारूति सुजुकी सेलेरियो अपने पैकेज के साथ बाजार में अपना दबदबा कायम रखे हुए है और ब्रांड जनवरी 2023 में 2022 मॉडल पर 70,100 रुपये तक की छूट दे रही है। दूसरी ओर 2023 मॉडल पर केवल 30,100 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसी प्रकार जनवरी 2023 में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की खरीद पर 70,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,100 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। वहीं मारूति वैगनआर पर 48,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है, जो कि चुने गए वर्जन पर निर्भर करता है।
इसमें 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसी तरह इस महीने स्विफ्ट और डिजायर के खरीददारों के लिए आकर्षक छूट और ऑफर पेश किए जा रहे हैं, जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हालांकि दोनों कारों पर 5,100 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
हालाँकि जनवरी 2023 में मारूति सुजुकी एर्टिगा, ब्रेज़ा की खरीद पर कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार की छूट नहीं है। बता दें कि मारूति सुजुकी के ये सभी ऑफर केवल 31 जनवरी 2023 तक ही मान्य हैं और कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती है। लिहाजा खरीददारों को ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।