जनवरी 2022 में मारूति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, ब्रेज़ा

Suzuki Spresso_-8

जनवरी 2022 में मारूति एरीना रेंज की कारों पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 33,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

दिसंबर 2021 में मारूति सुजुकी ने भारत में 1,13,851 यूनिट की बिक्री की है। हालाँकि यह बिक्री दिसंबर 2020 में बेची गई 1,29,539 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12 फीसदी की गिरावट है। वहीं कंपनी जनवरी 2022 में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने एरीना रेंज की कारों की खरीद पर वेरिएंट के आधार पर 33,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

जनवरी 2022 में ऑल्टो 800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और अन्य पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट है। इसके साथ ही साथ सभी वेरिएंट पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। हालाँकि कंपनी ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दे रही है।

इसी तरह मारूति एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। हालाँकि ऑल्टो की तरह एस-प्रेसो सीएनजी पर भी कोई छूट नहीं है, जबकि ईको वैन की खरीद पर इसके सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।Press Release Infographicsइसके साथ ही ईको एंबुलेंस वेरिएंट पर केवल 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि मारूति सुजुकी वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

जनवरी 2022 में मारूति सेलेरियो की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि मारूति सुजुकी स्विफ्ट के सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए की नकद छूट (स्पेशल एडिशन को छोड़कर), 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।maruti swift-2मारूति सुजुकी स्विफ्ट की तरह डिजायर के सभी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट (डिजायर स्पेशल एडिशन को छोड़कर), 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दे रही है, जबकि कंपनी विटारा ब्रेजा की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दे रही है।

हालाँकि जनवरी 2022 में मारूति सुजुकी एर्टिगा एमपीवी की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट की पेशकश नहीं की जा रही है और उपर्युक्त सभी ऑफर केवल 31 जनवरी 2022 तक स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही मान्य हैं। इसलिए खरीददारों को ज्यादा जानकारी के लिए मारूति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।