दिसंबर 2022 में मारुति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, वैगन आर, डिजायर, एस-प्रेसो

Suzuki Spresso_-2

मारूति सुजुकी दिसंबर 2022 के महीने में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 80,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है

दिसंबर 2022 के महीने में मारुति सुजुकी अपनी एरीना रेंज के मॉडलों की खरीद पर 80,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। यह छूट स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, सेलेरियो और ऑल्टो जैसे मॉडलों पर उपलब्ध है, जिसके तहत नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस का लाभ उठाया जा सकता है। हालाँकि यह छूट एर्टिगा एमपीवी और नई ब्रेजा एसयूवी पर लागू नहीं है।

मारुति सुजुकी की नई लॉन्च हुई ऑल्टो K10 के मैनुअल वेरिएंट पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमे 35,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रूपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। दूसरी ओर एएमटी से लैस वेरिएंट पर 22,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। वहीं हाल ही में पेश किए गए सीएनजी वेरिएंट पर भी 55,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

इस महीने मारुति सुजुकी के सबसे किफायती मॉडल ऑल्टो 800 की खरीद पर (स्टैंडर्ड ट्रिम को छोड़कर) 52,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड ट्रिम पर 17,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर 60,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 40,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti Dzire-2

वहीं मारुति सुजुकी डिजायर के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं दिसंबर के महीने में मारुति एस-प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट पर कुल 65,100 रुपये की छूट दी जा रही है। वहीं एएमटी से लैस वेरिएंट पर 20,100 रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ ही एस-प्रेसो के सीएनजी वेरिएंट पर 80,100 रुपये का फायदा हो रहा है।

इसी प्रकार मारुति सुजुकी सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट को 80,100 रुपये तक के लाभ के साथ ख़रीदा जा सकता है, जबकि पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट के लिए 40,100 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध है, तो वहीं एएमटी से लैस मॉडल पर कुल 21,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। मारुति सुजुकी वैगन आर के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर कुल 57,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है।

maruti celerioवहीं एएमटी वेरिएंट पर कुल 27,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि सीएनजी वैरिएंट की खरीद पर 55,100 रुपए तक की छूट उपलब्ध है। वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए तक का  डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि मैनुअल वैरिएंट की खरीद पर 32,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। वहीं कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15,100 रुपये तक की छूट दे रही है।