अगस्त 2023 में मारुति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, सेलेरिओ, वैगनआर, एस-प्रेसो, स्विफ्ट

maruti celerio-3

अगस्त 2023 में मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा कार मॉडलों पर 55,000 रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है

मारुति सुजुकी अगस्त 2023 के लिए अपने एरीना लाइन-अप में उपलब्ध चुनिंदा कारों पर 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है। ग्राहक ऑल्टो K10, ऑल्टो 800 और सेलेरियो के पेट्रोल व सीएनजी मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस, नकद छूट और कॉर्पोरेट लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा एस-प्रेसो, वैगन आर, डिजायर और स्विफ्ट पर भी छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

ग्राहक मारुति ऑल्टो K10 की खरीद पर 35,000 रूपए तक की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,100 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसमें दिया गया 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर K10C पेट्रोल इंजन 67 एचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। ऑल्टो K10 के सभी मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट पर 54,100 रुपये तक की छूट मिलती है। वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट पर 39,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर भी 39,100 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

अगस्त 2023 के लिए मारुति सुजुकी सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी मैनुअल दोनों वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है। हालांकि एएमटी से लैस वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर कुल 54,100 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Suzuki Spresso_-8

मारुति सुजुकी मॉडल  कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
1. ऑल्टो K10 35,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
2. ऑल्टो 800 15,000 रूपए तक
3. सेलेरिओ 35,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 5,000 रूपए
4. एस-प्रेसो 35,000 रूपए तक 15,000 रूपए + 4,100 रूपए
5. वैगनआर 30,000 रूपए तक 20,000 रूपए + 4,100 रूपए
6. स्विफ्ट 25,000 रूपए तक 15,000 रूपए तक + 5,000 रूपए
7. डिजायर 10,000 रूपए
8. ब्रेज़ा

हालांकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट पर 49,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एस-प्रेसो को जुलाई 2022 में अधिक फ्यूल एफिशिएंट इंजन दिया गया था, जो 67 एचपी की पावर प्रदान करता है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर के सभी वेरिएंट 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल – जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, उन पर कुल 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं AGS वेरिएंट पर 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं स्विफ्ट के सभी पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर भी 45,000 रुपये तक की छूट मिलती है, हालांकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर 30,000 रूपए का डिस्काउंट का दिया जा रहा है। मारुति स्विफ्ट 90 एचपी की पावर वाले 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ आती है।

maruti swift-3

वहीं मारुति सुजुकी डिजायर की खरीद पर ग्राहक सिर्फ 10,000 रूपए के एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं। वहीं कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा रही है।