अगस्त 2021 में मारूति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, एस-प्रेसो, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

अगस्त 2021 में मारूति अपनी एरीना रेंज की कारों की खरीद पर वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 49,000 रूपए तक की छूट दे रही है

जुलाई 2021 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल मिलाकर 1,62,462 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें भारतीय बाजार में 1,36,500 यूनिट बेची गई है, जबकि टोयोटा को 4,738 यूनिट ओईएम आपूर्ति की गई है। इसके अलावा कंपनी ने 21,224 यूनिट को अपने स्थानीय विनिर्माण प्लांट से विदेशी बाजारों में भेजा है। इस तरह पिछले महीने निर्यात के मामले में भी मारूति सुजुकी हुंडई से आगे निकल गई।

इस अगस्त में भारत स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी कर रहा है, वहीं कार निर्माताओं ने बिक्री बढ़ाने में मदद करने के लिए अपने वाहनों पर कुछ आकर्षक छूट और सौदों की पेशकश करने का फैसला किया है। खरीददारों के लिए ऑल्टो के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है।

इसके साथ ही सभी वेरिएंट पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। इसी तरह एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट है। साथ ही दोनों वेरिएंट पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

Suzuki Spresso_-2

मारुति सुजुकी डिस्काउंट – अगस्त 2021
मॉडल  कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
मारुति ऑल्टो 25,000 रूपए (पेट्रोल)/15,000 रूपए (स्टैंडर्ड वेरिएंट), 5,000 रूपए (सीएनजी) 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति एस-प्रेसो 20,000 रूपए, 10,000 रूपए (सीएनजी वेरिएंट), 5,000 रूपए (अतिरिक्त डिस्काउंट) 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति वैगन-आर 15,000 रूपए (पेट्रोल) 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति सेलेरिओ 0 15,000 रूपए + 3,000 रूपए
मारुति स्विफ्ट मैन्युअल 10,000 रूपए (LXi), 25,000 रूपए (VXi)/ 15,000 रूपए (ZXi, ZXi+) 20,000 रूपए + 4,000 रूपए
मारुति स्विफ्ट ऑटोमैटिक 25,000 रूपए (VXi), 15,000 रूपए (अन्य ट्रिम) 20,000 रूपए + 4,000 रूपए
मारुति डिजायर 10,000 रूपए 20,000 रूपए + 4,000 रूपए
मारुति विटारा ब्रेज़ा 15,000 रूपए 20,000 रूपए + 4,000 रूपए
मारुति ईको 5,000 रूपए 15,000 रूपए + 2,000 रूपए
मारुति एर्टिगा 0 0

इसके अलावा अगर खरीददार 20 अगस्त तक एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो उन्हें 5,000 रूपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। जबकि वैगनआर पेट्रोल की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, वहीं सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है। हालांकि वैगनआर की खरीद पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। जबकि सेलेरियो के पेट्रोल और सीएनजी (एक्स वेरिएंट के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों) की खऱीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी मॉडल की खरीद पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

मारूति स्विफ्ट मैनुअल के एलएक्सआई वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट, वीएक्सआई पर 25,000 रूपए की नकद छूट, जेडएक्सआई व जेडएक्सआई प्लस की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि ऑटोमैटिक मॉडल के वीएक्सआई वेरिएंट पर 25,000 रूपए की नकद छूट और अन्य ट्रिम पर 15,000 रूपए की नकद छूट है। इसके साथ ही मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।Maruti Dzire-2मारूति सुजुकी डिजायर और विटारा ब्रेजा की खरीद पर क्रमशः 10,000 रूपए और 15,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि दोनों कारों की खरीद पर समान रूप से 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। मारूति ईको के पेट्रोल और सीएनजी (एंबुलेंस सहित) वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 2,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। हालांकि मारूति एर्टिगा की खरीद पर कोई छूट नहीं है और यह सभी ऑफर केवल 31 अगस्त 2021 तक ही मान्य हैं।