मारुति सुजुकी मई 2024 में अपने चुनिंदा एरीना मॉडलों पर 63,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड साल भर डिस्काउंट देने के लिए जानी जाती है। मई 2024 भी अलग नहीं है और कंपनी अपने एरीना डीलरशिप के तहत अपने चुनिंदा मॉडलों पर छूट की पेशकश जारी रखे हुए है। ऑल्टो K10 पर 63,100 रुपये तक की सबसे अधिक छूट मिलती है, जिसमें 45,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
ऑल्टो K10 के बाद एस-प्रेसो है, जिस पर 58,100 रूपए का तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी एस-प्रेसो की खरीद पर वेरिएंट के आधार पर 40,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट दे रही है, जबकि 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एस-प्रेसो एजीएस पर सबसे ज्यादा ऑफर मिलता है।
वहीं ग्राहक वैगनआर की खरीद पर 63,100 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 40,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और 3,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं सेलेरियो की खरीद पर ग्राहक 58,300 रूपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी एरीना मॉडल | कैश डिस्काउंट | एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 | 45,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
2. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो | 40,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
3. मारुति सुजुकी वैगनआर | 40,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
4. मारुति सुजुकी सेलेरिओ | 40,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
5. मारुति सुजुकी स्विफ्ट | 20,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
6. मारुति सुजुकी डिजायर | 15,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
7. मारुति सुजुकी ईको | 20,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 3,100 रूपए |
वहीं स्विफ्ट हैचबैक पर 38,100 रूपए तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 20,000 रूपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। नई जनरेशन मारुति स्विफ्ट को 9 मई को लॉन्च किया जाएगा। नई कॉम्पैक्ट हैचबैक विभिन्न प्रकार के आंतरिक और बाहरी अपडेट के साथ-साथ एक नए 1.2L Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसे नए फीचर्स भी मिलेंगे।
दूसरी ओर इसकी सेडान सिबलिंग डिजायर पर भी 15,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और और 3,100 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में नई जेनेरशन डिजायर को भी लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा के VXi, ZXi और ZXi+ पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इसके अलावा कुछ कमर्शियल बेड़े के वाहनों जैसे अर्टिगा टूर एम, वैगनआर टूर एच3, ईको, डिजायर टूर एस, ऑल्टो टूर वी और सुपर कैरी पर भी 76,000 रूपए तक की छूट की पेशकश की जा रही है।