
अप्रैल 2024 में मारुति सुजुकी अपनी एरीना रेंज की कारों पर 67,000 रूपए तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है
अप्रैल 2024 के महीने में मारुति सुजुकी अपनी एरीना रेंज के मॉडलों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिनमें ऑल्टो सीरीज, एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, ईको, ब्रेज़ा और अर्टिगा शामिल हैं। ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी और अर्टिगा एमपीवी को किसी भी महत्वपूर्ण छूट के साथ नहीं बेचा जाता है, लेकिन टूर टूर एच1 पेट्रोल पर 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ऑल्टो 800 स्टैंडर्ड को छोड़कर एंट्री-लेवल मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पेट्रोल की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 7,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 45,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर इसे 67,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो पर 40,000 रुपये तक की नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा एस-प्रेसो की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। इस तरह कुल लाभ 61,000 रुपये हो जाता है। वहीं मारुति सुजुकी वैगनआर को 40,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
मारुति सुजुकी एरीना मॉडल | कैश डिस्काउंट | एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1. मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 | 45,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 7,000 रूपए |
2. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो | 40,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 6,000 रूपए |
3. मारुति सुजुकी वैगनआर | 40,000 रूपए तक | 20,000 रूपए + 6,000 रूपए |
4. मारुति सुजुकी सेलेरिओ | 40,000 रूपए तक | 15,000 रूपए + 6,000 रूपए |
5. मारुति सुजुकी स्विफ्ट | 40,000 रूपए तक | 20,000 रूपए + 7,000 रूपए |
6. मारुति सुजुकी डिजायर | 20,000 रूपए तक | 20,000 रूपए + 7,000 रूपए |
7. मारुति सुजुकी ईको | 20,000 रूपए तक | 10,000 रूपए + 4,000 रूपए |
साथ ही इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस तरह कुल छूट 66,000 रुपये हो जाती है। सेलेरियो को भी 40,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है। इस तरह कुल डिस्काउंट 61,000 रुपये हो जाता है।
स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक को अगले महीने एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ नया अवतार मिलने वाला है। अप्रैल 2024 में इस हैचबैक को 40,000 रुपये की नकद छूट के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
स्विफ्ट की सेडान सिब्लिंग डिजायर पर भी कंपनी की ओर से कुल 47,000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसे जल्द ही 1.2 लीटर जेड-सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ईको की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।