सितंबर 2021 में महिंद्रा कारों पर उपलब्ध छूट – एक्सयूवी300, बोलेरो, स्कॉर्पियो, मराजो

Mahindra scorpio

सितंबर 2021 में महिंद्रा अपने घरेलू पोर्टफोलियो में शामिल कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जो कि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 2.56 लाख रूपए तक है

भारत की दिग्गज यूवी स्पेशलिस्ट महिंद्रा ने अगस्त 2021 के महीने में कुल मिलाकर 15,973 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 13,651 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 17.74 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि ब्रांड ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 21,046 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 24.10 प्रतिशत की गिरावट है।

अब कंपनी सिंतबर 2021 में अपने कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए कई आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है। सितंबर 2021 में महिंद्रा की एंट्री लेवल कार केयूवी100 की खरीद पर 38,055 रूपए की नकद छूट और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं एक्सयूवी300 की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है।

इसके साथ ही एक्सयूवी300 की खरीद पर 5,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज़, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। हालांकि महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बोलेरो की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस की पेशकश नहीं कर रही है, लेकिन इस पर चार साल की वारंटी और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।वहीं मराजो एमपीवी के M2 वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट और M4 व M6 वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 5,200 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। मराजो पर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं है। वहीं स्कॉर्पियो की खरीद पर 15,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज और 4,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि अल्टूरस जी4 पर भी कोई नकद छूट नहीं, केवल 11,500 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

महिंद्रा अपनी एक्सयूवी500 के स्टॉक को खत्म करने के लिए W11 वेरिएंट की खरीद पर 1.79 लाख रुपए की नकद छूट, W7 व W9 वेरिएंट की खरीद पर 1.29 लाख रूपए की नकद छूट की पेशकश कर रही है। इसके अलावा इस कार के सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 20,000 रुपए की मुफ्त एक्सेसरीज़, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 6,500 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। महिंद्रा ने हाल ही में भारत में एक्सयूवी700 को लॉन्च किया है, जिसकी बुकिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। वहीं महिंद्रा थार की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये छूट केवल 30 सितंबर तक ही मान्य है, इसलिए खरीददारों को महिंद्रा के नजदीकी डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।