
महिंद्रा नवंबर 2022 के महीने में थार, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो क्लासिक और नस्कॉर्पियो एन पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है और यह ऑफर केवल 30 नवंबर तक ही मान्य हैं
भारत में फेस्टिव सीजन की समाप्ति के बाद भी महिंद्रा ने अपनी कारों की खरीद पर छूट की घोषणा की है। इस तरह इस महीने खरीददार महिंद्रा की चुनिंदा कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 3.01 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 वर्तमान में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे मजबूत पेशकशों में से एक है और इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, मारूति सुजुकी ब्रेजा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। इस महीने इस कार की खरीद पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 32,000 रुपये तक की अधिकतम नकद छूट उपलब्ध है।
इसके अलावा खरीदारों को कार के साथ 20,000 रुपये की मुफ्त एसेसरीज भी दी जा रही है। कंपनी अगले साल की शुरूआत में इस कार पर आधारित एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक को भी लॉन्च करने जा रही है। हालाँकि एक्सयूवी400 को इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए कई बदलाव किए जाएंगे और इसमें एक बार चार्ज होने पर 461 किमी की रेंज होगी। इसका मुकाबला नेक्सन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों से होगा।
इसी प्रकार नवंबर 2022 में महिंद्रा बोलेरो की खरीद पर 6,500 रुपये की नकद छूट, 8,500 रुपये की एक्सेसरीज, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर बोलेरो नियो पर 11,000 रुपये तक की नकद छूट, 19,000 रूपए की एक्सेसरीज, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
वहीं महिंद्रा मराजो वर्तमान में देश में सबसे सस्ती डीजल 7-सीटर एमपीवी में से एक है और वर्तमान में इसे चुने गए एडिशन के आधार पर 20,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ पेश किया जा रहा है। इसकी खरीद पर 5,200 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट भी मिलता है।

वहीं महिंद्रा अल्टूरस G4 की खरीद पर 3 लाख रुपये से अधिक की छूट दी जा रही है, जिसमें 2,20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये की एक्सेसरीज, 50,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 11,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।