मई 2022 में महिंद्रा अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 70,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है
भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा अप्रैल 2022 में 22,526 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 18,285 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 23.19 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी मई 2022 में भी अपनी यह गति बनाए रखना चाहती है। इसलिए मॉडल व वेरिएंट के आधार पर इस महीने 70,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है।
इस महीने महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 7,500 रूपए की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही इसकी खरीद पर 10,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज उपलब्ध है। वहीं इसके साथ डीजल वेरिएंट की खरीद पर केवल 40,000 रूपए की नकद छूट है।
इसके साथ 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज और 4,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी इस साल भारत में एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लानें की योजना बना रही है, जिसे एक नया पावरफुल पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। इसके साथ ही एक्सटेरियर और इंटीरियर में बदलाव किए जाएंगे, जबकि कुछ नए फीचर्स के साथ भी लैस की जाएगी।वहीं बोलेरो नियो की खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि मराजो एमपीवी के एम2 वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, जबकि एम4 व एम6 की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है।
इसके साथ ही मराजो के सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी प्रकार स्कॉर्पियो के एस3 वेरिएंट की खरीद पर 8,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज और एस5 वेरिएंट की खरीद पर 13,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।वहीं प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस की खरीद पर 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज उपलब्ध है। हालाँकि इस महीने थार, बोलेरो और एक्सयूवी700 की खरीद पर कोई छूट नहीं है और ये सभी ऑफर केवल 31 मई तक ही मान्य हैं, जहां कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती हैं। इसलिए खरीददारों को महिंद्रा के नजदीकी डीलरशिप या ऑनलाइन वेबसाइट पर जानें की सलाह दी जाती है।