फरवरी 2023 में महिंद्रा कारों पर उपलब्ध छूट – थार, एक्सयूवी300, बोलेरो, मराज़ो

mahindra xuv 300
Pic Source: Mahanteshakumar Kittali

फरवरी 2023 में महिंद्रा अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक्सयूवी300, थार, बोलेरो, बोलेरो नियो और मराजो शामिल हैं

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा फरवरी 2023 के महीने में अपने मॉडलों की खरीद पर नकद छूट, एक्सेसरीज, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक्सयूवी300, थार, बोलेरो, बोलेरो नियो और मराजो शामिल हैं। कंपनी फरवरी 2023 में 2022 मॉडल थार पेट्रोल 4×4 वर्जन पर 25,000 रूपए की एक्सेसरीज, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट सहित 55,000 रूपए की छूट की पेशकश कर रही रही है।

वहीं 2022 मॉडल थार 4×4 डीजल को 15,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रूपए की एक्सेसरीज के साथ बेचा जा रहा है, जबकि एक्सयूवी300 के W4 वर्जन पर 30,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 4,000 रूपए की एक्सेसरीज सहित कुल मिलाकर 38,000 रूपए तक की छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

वहीं इसके सनरूफ के साथ W6 AMT और W8 वेरिएंट को 30,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट, 20,000 रूपए की एक्सेसरीज सहित कुल मिलाकर 54,000 रूपए तक की छूट के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं इसके W8 वैकल्पिक ट्रिम को 25,000 रूपए की एक्सेसरीज, 30,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है।

2023-mahindra-thar-rearwheel-drive-2wd-4

मॉडल कैश डिस्काउंट + एक्सेसरीज एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट
थार पेट्रोल 4X4 2022 मॉडल Rs. 25,000 एक्सेसरीज Rs. 25,000 + Rs. 5,000
थार डीजल 4X4 2022 मॉडल Rs. 20,000 एक्सेसरीज Rs. 15,000 + Rs. 5,000
XUV 300 W4 Rs. 4,000 एक्सेसरीज Rs. 30,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W6 सनरूफ Rs. 20,000 एक्सेसरीज Rs. 30,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W6 AMT Rs. 20,000 एक्सेसरीज Rs. 30,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W8 Rs. 20,000 एक्सेसरीज Rs. 30,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W8 ऑप्शनल Rs. 25,000 एक्सेसरीज Rs. 30,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W4 डीजल NIL Rs. 25,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W6 AMT डीजल Rs. 9,170 एक्सेसरीज Rs. 25,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W6 सनरूफ Rs. 9,170 एक्सेसरीज Rs. 25,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W8 डीजल Rs. 5,550 + Rs. 20,650 एक्सेसरीज Rs. 25,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W8 ऑप्शनल डीजल Rs. 32,750 एक्सेसरीज Rs. 25,000 + Rs. 4,000
XUV 300 W6 टर्बो पेट्रोल Rs. 20,000 एक्सेसरीज Nil
XUV 300 W8 टर्बो पेट्रोल Rs. 20,000 एक्सेसरीज Nil
XUV 300 W8 ऑप्शनल टर्बो पेट्रोल Rs. 20,000 एक्सेसरीज Nil
बोलेरो B2 Nil Rs. 10,000 + Rs. 3,000
बोलेरो B4 Rs. 6,856 + Rs. 15,000 एक्सेसरीज Rs. 10,000 + Rs. 3,000
बोलेरो B6 Rs. 4,564 + Rs. 15,000 एक्सेसरीज Rs. 10,000 + Rs. 3,000
बोलेरो B6 ऑप्शनल Rs. 24,563 + Rs. 15,000 एक्सेसरीज Rs. 10,000 + Rs. 3,000
बोलेरो नियो N4 Rs. 6,564 + Rs. 15,000 एक्सेसरीज Rs. 20,000 + Rs. 4,000
बोलेरो नियो N8 Rs. 8,563 + Rs. 15,000 एक्सेसरीज Rs. 20,000 + Rs. 4,000
बोलेरो नियो N10, N10 ऑप्शनल Rs. 29,563 + Rs. 19,000 एक्सेसरीज Rs. 20,000 + Rs. 4,000
मराज़ो M2 Rs. 20,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,200
मराज़ो M4+, M6+ Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,200

इतना ही नहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 का W4 डीजल वैरिएंट 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है, लेकिन इस पर नकद छूट नहीं है, जबकि W6 सनरूफ और W6 AMT डीजल को 9,170 रूपए की एक्सेसरीज, 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है।

इसी प्रकार W8 वैकल्पिक 32,750 रूपए की एक्सेसरीज, 25,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि W6 (ऑप्शनल) टर्बो पेट्रोल, W8 टर्बो पेट्रोल और W8 (0) टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को 20,000 रुपये की एक्सेसरीज के साथ बेचा जा रहा है। फरवरी 2023 में रेग्यूलर बोलेरो और बोलेरो नियो भी अच्छे डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध हैं।

mahindra bolero neo limited edition-3दरअसल फरवरी 2023 में बोलेरो B6 ऑप्शनल 24,563 की नकद छूट, 15,000 रूपए की एक्सेसरीज, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि मराजो की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालाँकि स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 पर इस महीने कोई छटू नहीं है।