महिंद्रा इस महीनें अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों की खरीद पर 1 लाख रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है
महिंद्रा भारत में अपनी एसयूवी पेशकशों के साथ बाजार पर हावी है और वर्तमान में सबसे लोकप्रिय एसयूवी निर्माताओं में से एक है। इस महीने यह भारतीय कार निर्माता नए खरीददारों को आकर्षित करने के लिए एक्सयूवी300, थार और बोलेरो जैसी एसयूवी की खरीद पर साल के अंत में छूट की घोषणा की है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
दिसंबर 2022 में महिंद्रा एक्सयूवी300 के चुनिंदा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक की छूट है। इस एसयूवी का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारूति ब्रेजा और टाटा नेक्सन जैसी कारों से है। इसे तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.2 लीटर, टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर, mStallion टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है।
वहीं महिंद्रा बोलेरो को बी2, बी4, बी6 और बी8 (ओ) के साथ चार वेरिएंट में पेश किया जा रहा है। ब्रांड इस महीने देश में इस कार के चुनिंदा वेरिएंट के साथ 95,000 रुपये तक के लाभ की पेशकश कर रही है। बोलेरो को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 75 एचपी की पावर विकसित करता है और इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दूसरी ओर महिंद्रा बोलेरो नियो को भी इस महीने 95,000 रुपये तक की छूट के साथ पेश किया जा है और यह अपने विश्वसनीय और मजबूत पैकेज के लिए जानी जाती है। इस एसयूवी को पावर देने के लिए 100 एचपी वाला 1.5 लीटर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। यह कार भी एन4, एन8, एन10, और एन10 (O) के साथ 4 वेरिएंट में आती है।
इसी प्रकार महिंद्रा मराजो एमपीवी भी आरामदायक और विशाल पेशकशों में से एक है और इसे 1.5 लीटर, डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है। दिसंबर 2022 में इस कार की खरीद पर कुल 67,200 रुपये तक का लाभ उपलब्ध है, जबकि महिंद्रा थार को इस महीने 20,000 रुपये तक की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है।
बता दें कि महिंद्रा थार देश में सबसे मजबूत और सबसे सक्षम ऑफ-रोडर्स में से एक है और इसका मुकाबला फोर्स गुरखा जैसी कारों से है। थार को पावर देने के लिए 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। खबरों की मानें महिंद्रा अगले साल देश में थार के 5-डोर वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है, जो इसे और भी ज्यादा व्यवहारिक बनाने में मदद करेगा।