अप्रैल 2023 में महिंद्रा कारों पर उपलब्ध छूट – थार से लेकर XUV300 तक

mahindra thar 1 lakh production

महिंद्रा इस महीनें XUV700 और स्कॉर्पियो को छोड़कर अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध सभी कारों पर छूट की पेशकश कर रही है

भारतीय कार निर्माता महिंद्रा अपनी कई एसयूवी पर भारी छूट दे रही है। इस लेख में हम आपको कंपनी द्वारा अप्रैल माह में ऑफर की जा रही छूट के बारे में बताने जा रहे हैं। कारों की कीमतों में की गई ये कटौती नकद छूट और मुफ्त एक्सेसरीज़ लाभों के रूप में शामिल है। इच्छुक ग्राहक अप्रैल 2023 में मराज़ो, बोलेरो, बोलेरो नियो, थार और XUV300 पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर कंपनी की ओर से स्कार्पियो N, स्कार्पियो क्लासिक, XUV400 EV और XUV700 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। इसके अलावा यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि “एक्सेसरीज स्कीम” को नकद छूट में बदलने की अनुमति तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि कंपनी से पूर्व लिखित स्वीकृति मिले। आइए अलग-अलग एसयूवी पर मिलने लाभ को क्रमवार जान लेते हैं।

महिंद्रा बोलेरो

कंपनी बोलेरो के बी4, बी6 और बी6(ओ) ट्रिम्स पर अच्छा डिस्काउंट दे रही है, जबकि इसके बी2 वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है।महिंद्रा बोलेरो के B4 ट्रिम पर 6,856 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी 15,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज लाभ की पेशकश कर रही है। दूसरी ओर, B6 ट्रिम पर 10,000 रुपये की नकद छूट और इसी तरह के 15,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी B6(O) प्रीमियम ट्रिम पर 37,400 रुपये की भारी नकद छूट और 15,000 रुपये के अतिरिक्त मुफ्त एक्सेसरीज का लाभ दे रही है, जिससे कुल 52,400 रुपये की बचत हो सकती है।

महिंद्रा बोलेरो नियो

कंपनी अपनी इस बॉडी-ऑन-फ्रेम सेट-अप पर बनी एसयूवी पर भी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। छूट की बात करें तो कंपनी इसके N4 वेरिएंट पर 6,564 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज ऑफर कर रही है। वहीं N8 ट्रिम भी इसी तरह के 15,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज लाभ की पेशकश कर रही है, हालांकि इस वैरिएंट में नकद छूट को बढ़ाकर 15,113 रुपये कर दिया गया है। दूसरी ओर N10 और N10 (O) वेरिएंट पर 19,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज के अलावा 41,001 रुपये की भारी बचत का ऑफर है।

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा अपनी XUV300 के W6, W8 और W8 (O) TGDI पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ दे रही है। आपको इस पर कोई नकद छूट नहीं मिलने वाली है। वहीं इसका W6 D – सनरूफ – NT मॉडल बिना किसी नकद छूट के 9,170 रुपये मूल्य की मुफ्त एक्सेसरीज़ के लाभ पर उपलब्ध है। इसी तरह का डिस्काउंट इसके AMT वर्जन पर भी लागू है। दूसरी तरफ W6 पेट्रोल – सनरूफ – NT और इसके पेट्रोल AMT वर्जन पर कैश डिस्काउंट के साथ केवल 20,000 रुपये मूल्य की मुफ्त एक्सेसरीज मिलेगी।

वहीं W8 D और W8 (O) D मॉडल पर कंपनी बिना किसी नकद छूट के 32,750 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ लाभ प्रदान कर रही है। हालांकि W8 P और W8 (O) P ट्रिम को बिना किसी नकद छूट के क्रमशः 20,000 और 25,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ का लाभ पर दिया जा रहा है। इसके W4 P ट्रिम पर बिना किसी नकद छूट के केवल 4,000 रुपये का मुफ्त एक्सेसरीज़ लाभ मिल रहा है, हालांकि इसके W4 D वेरिएंट के लिए कोई छूट मौजूद नहीं है।

महिंद्रा मराज़ो

वहीं कंपनी मराज़ो के M2 ट्रिम को 30,020 रुपये के कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज बेनिफिट्स के साथ पेश कर रही है। मराज़ो के अन्य ट्रिम्स M4+ और M6+ भी 10,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ लाभ के अलावा 26,250 रुपये की नकद छूट के साथ उपलब्ध हैं।

महिंद्रा थार

हमारी सूची में आखिरी नाम सबसे लोकप्रिय एसयूवी महिंद्रा थार का है। कंपनी इसके 4WD पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ 40,000 रूपए तक की छूट दे रही है, हालांकि थार रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स पर कोई छूट नहीं है।