नवंबर 2022 में हुंडई कारों पर उपलब्ध छूट – कोना ईवी, ग्रैंड i10 निओस, i20, औरा

hyundai kona electric-9
Pic Source: Adv Shukkur

हुंडई नवंबर 2022 के महीने में अपनी चुनिंदा कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 1 लाख रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

हुंडई अपनी लाइन-अप में शामिल कुछ वाहनों की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके तहत खरीददार नवंबर 2022 में 1 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। यह छूट केवल ग्रैंड i10 निओस, औरा, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक पर उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

नवबंर 2022 के महीने में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। हालाँकि इसपर कोई कॉर्पोरेट छूट या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। भारत में इसे पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और BYD Atto 3 से है। कोना इलेक्ट्रिक एक 136 बीएचपी की पावर व 395 एनएम के टॉर्क वाले इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जिसे 39.2kWh बैटरी के साथ जोड़ा गया है, जो कि 452 किमी तक की रेंज देती है।

वहीं इस महीने हुंडई ग्रैंड i10 निओस की खरीद पर 48,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। हुंडई 1.0-लीटर टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपये, सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये और 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। साथ ही ग्रैंड आई10 निओस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

hyundai grand i10 Nios-4हुंडई ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक कई विशेषताओं और प्रीमियम-फीलिंग इंटीरियर के साथ आती है और इसे तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 83 एचपी वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह वर्जन सीएनजी-स्पेक में भी आता है, जो कि 69 एचपी की पावर उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है,जबकि तीसरा इंजन 100 एचपी वाला 1.0-लीटर पेट्रोल है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इसी प्रकार हुंडई औरा की खरीद पर नवंबर 2022 में 38,000 रुपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसके तहत पेट्रोल वेरिएंट पर 5,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।

hyundai-i20-2.jpg

हुंडई औरा सेडान को भी ग्रैंड आई10 निओस के समान पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं और सुसज्जित व आरामदायक इंटीरियर मिलता है। वहीं हुंडई i20 पर इस महीने 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। हालाँकि ये छूट केवल मिड-स्पेक मैग्ना और स्पोर्टज़ वेरिएंट पर उपलब्ध हैं। इसे 83 एचपी वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 120 एचपी वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 100 एचपी वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है।