नवंबर 2021 में हुंडई कारों पर उपलब्ध छूट – सैंट्रो, i10 निओस, औरा, कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai-Cars.jpg

हुंडई नवंबर 2021 में अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कारों की खरीद पर अधिकतम 1.5 लाख रूपए तक की छूट दे रही है

भारत में दिवाली का उत्सव समाप्त हो गया है लेकिन ऑटोमोबाइल बाजार में दिवाली उत्सव के लाभ अभी भी जारी हैं। भारत में कार निर्माता इस महीने कुछ आकर्षक सौदों की पेशकश कर रहे हैं और हुंडई उनमें से एक है। यहाँ हमने नवंबर 2021 में हुंडई कारों पर उपलब्ध सभी छूटों को सूचीबद्ध किया है।

हुंडई सैंट्रो की खरीद पर खरीददारों के लिए एरा ट्रिम पर 10,000 रूपए की नकद छूट और अन्य सभी ट्रिम्स पर 25,000 की नकद छूट उपलब्ध है। हालांकि यह नकद छूट केवल पेट्रोल वेरिएंट पर उपलब्ध है, सीएनजी वैरिएंट पर नहीं। सैंट्रो के सभी वैरिएंट पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।

वहीं ग्रैंड i10 निओस के 1.0L पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है, वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल वैरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। जबकि सीएनजी वेरिएंट पर नकद छूट उपलब्ध नहीं है। हालांकि सभी वैरिएंट पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।hyundai grand i10 Nios-3

हुंडई डिस्काउंट – नवंबर 2021
मॉडल  नकद छूट एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
हुंडई सैंट्रो (ईरा ट्रिम)  10,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई सैंट्रो (सीएनजी वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई सैंट्रो (अन्य वैरिएंट) 25,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (टर्बो पेट्रोल  वैरिएंट) 35,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (सीएनजी वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (अन्य वैरिएंट) 20,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई औरा (टर्बो- पेट्रोल वैरिएंट) 35,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई औरा (सीएनजी वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई औरा (अन्य वैरिएंट) 10,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
एक्सेंट प्राइम  50,000 रूपए 0
हुंडई i20 (टर्बो- पेट्रोल iMT) 25,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई i20 (डीजल वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई i20 (अन्य वैरिएंट) 0 0
हुंडई कोना 1,50,000 रूपए 0

वहीं हुंडई औरा के सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है। लेकिन इस सेडान के 1.0L पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। औरा के सभी वैरिएंट पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है।।

हुंडई i20 के 1.0L पेट्रोल iMT वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। वहीं 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल वैरिएंट की खरीद पर नकद छूट उपलब्ध नहीं है। हैचबैक के पेट्रोल आईएमटी और डीजल एमटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश की जा रही है।hyundai kona electric-8हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में ब्रांड की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है, जिस पर 1.5 लाख रुपये की नकद छूट उपलब्ध है। वहीं इस महीने हुंडई i20 N लाइन, वेन्यू, क्रेटा, वर्ना, एलांट्रा और टक्सन की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है।