हुंडई इस महीनें अपने चुनिंदा मॉडलों पर 50,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट शामिल है
हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध क्रेटा और वेन्यू भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय कारें हैं और इनकी डिलीवरी के लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कंपनी अपने कुछ मॉडलो पर छूट की पेशकश कर रही है। हुंडई इस महीनें अपनी कुछ कारों पर 50,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है। आइए कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जानी वाली इस छूट के बारे में जान लेते हैं।
हुंडई की एंट्री-लेवल हैचबैक ग्रैंड आई10 निओस वेरिएंट के आधार पर 38,000 रुपये तक की आकर्षक छूट योजनाओं के साथ उपलब्ध है। जिसमें 20,000 से 25,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मैग्ना मैनुअल, एरा और सीएनजी वैरिएंट पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। वहीं spotrz और asta वेरिएंट पर समान छूट दी जा रही है, जबकि निओस के एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन पर केवल 13,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
वहीं इसकी सेडान सिबलिंग औरा के सीएनजी-संचालित ट्रिम्स को 33,000 रुपये की छूट के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं इसके अन्य वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में निओस और औरा फेसलिफ्ट को कई संशोधनों के लॉन्च किया था।
इनके अलावा कंपनी i20 और i20 एन-लाइन पर भी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। हुंडई i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं एन-लाइन के आईएमटी ट्रांसमिशन ट्रिम्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन रेगुलर आईसीई मॉडल्स के अलावा हुंडई अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना पर 50,000 रुपये की नकद छूट दे रही है।
हुंडई ने हाल ही में अपनी नई एसयूवी एक्सटर के लिए बुकिंग शुरू की हैं और आने वाले महीनो में इसका लॉन्च होगा। वहीं कंपनी अगले साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट को भी लॉन्च करेगी।