मार्च 2023 के महीनें में हुंडई अपनी कारों की खरीद पर 38,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिनमें औरा, ग्रैंड आई10 निओस और आई20 शामिल हैं
भारत में हुंडई बिक्री के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और पिछले महीने यानी फरवरी 2023 में कंपनी ने कुल मिलाकर 57,851 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जबकि फरवरी 2022 में कंपनी ने कुल 53,159 यूनिट की बिक्री की थी। अब हुंडई इंडिया मार्च 2023 के महीने में अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए औरा, ग्रैंड आई10 निओस और आई20 पर 38,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है।
मार्च के महीने में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मैग्ना एमटी वेरिएंट कुल मिलाकर 38,000 रूपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। वहीं इसके एरा स्पोर्ट एमटी और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट एस्टा वेरिएंट पर भी ग्राहक लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि इस वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालाँकि इस हैचबैक के एमएमटी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन ग्राहक 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
हुंडई ने हाल ही में भारत में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान औरा के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च किया है, जिसे कुछ नए फीचर्स के साथ-साथ कॉस्मेटिक अपडेट मिला है और इस महीने इसके सीएनजी वर्जन की खरीद पर कुल मिलाकर 33,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है। जिसमें 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
हालाँकि औरा के अन्य वेरिएंट की खरीद पर केवल 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस महीने ग्राहक ब्रांड की प्रीमियम हैचबैक i20 की खरीद पर भी 20,000 रूपए तक का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल मार्च 2023 में i20 के मैग्ना और स्पोर्ट वेरिएंट 10,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध हैं।
बता दें कि हुंडई 21 मार्च 2023 को अपनी मिड-साइज सेडान वेर्ना के नए जेनरेशन को लॉन्च करेगी। इस कार में इसके मौजूदा वर्जन के मुकाबले बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। यह कार पहले से अधिक बड़ी और नए इंजन के साथ आएगी। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। भारत में लॉन्च होने पर इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारूति सियाज, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होगा।