जून 2022 में हुंडई कारों पर उपलब्ध छूट – ग्रैंड i10 निओस, औरा, i20, वेन्यू , क्रेटा

Hyundai Aura

हुंडई जून 2022 के महीनें में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 48,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

हुंडई ने मई 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 42,293 यूनिट की बिक्री की थी, जो मई 2021 के महीने में बेची गई 25,001 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 69 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं अप्रैल 2022 में कंपनी ने 44,001 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट है।

कंपनी इस महीने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 48,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। जून 2022 में हुंडई ग्रैंड i10 निओस के 1.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर की खरीद पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

वहीं ग्रैंड आई10 निओस के 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट है, जबकि सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं हैं। हालाँकि सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं हुंडई औरा के 1.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

hyundai grand i10 Nios-4

वहीं औरा के 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट है और सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है। हालाँकि सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में हुंडई ने भारत में अपनी सैंट्रो की बिक्री को बंद कर दिया गया है।

लिहाजा अगर डीलरशिप पर शेष स्टॉक बचा है तो यह डीलर लेवल पर आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध होगा, इसलिए खरीददारों को सैंट्रो के लिए डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है। वहीं इस महीने हुंडई के अन्य मॉडल आई20, आई20 एन लाइन, वेर्ना, क्रेटा, अलकाजार और कोना इलेक्ट्रिक पर कोई छूट नहीं है। उपर्युक्त सभी मॉडलों पर छूट भी केवल 30 जून तक ही मान्य है।

2022 Hyundai Creta Knight Edition

कंपनी ने हाल ही में हुंडई टक्सन को भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है और जल्द ही इसके नए जेनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि हुंडई आगामी 16 जून को भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के फेसलिफ्ट वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है। ऐसे में संभव है कि डीलरशिप लेवल पर वेन्यू के बचे हुए स्टॉक पर आकर्षक छूट उपलब्ध हो। इसके अलावा कंपनी इस साल वेन्यू एन लाइन, कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट और आयोनिक 5 को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।