जुलाई 2023 के महीने में हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस, i20, औरा, अलकाज़ार और कोना ईवी जैसे मॉडलों पर छूट की पेशकश की है
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड जुलाई 2023 में अपनी एंट्री-लेवल ग्रैंड आई10 निओस को कुल 33,000 रुपये तक की छूट के साथ बेच रही है। इसका 5-स्पीड एमटी पेट्रोल वेरिएंट 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर हुंडई औरा पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 3,000 रुपये का कार्पेरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हिसाब से कंपनाी इस पर कुल मिलाकर 23,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट इस महीने 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 रुपये के कार्पोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है।
इस तरह आप इसके सीएनजी वेरिएंट पर 33,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं हुंडई i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट को 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ कुल 20,000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है।
वहीं हुंडई अलकाज़ार एसयूवी को 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन गाड़ियों पर इस महीने कोई अन्य लाभ नहीं मिल रहा है।वहीं जुलाई 2023 में हुंडई वेन्यू, नई जेनेरशन वर्ना और क्रेटा पर किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि, हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक के बचे हुए स्टॉक पर 50,000 रुपये की नकद छूट का फायदा मिल रहा है। वहीं हाल ही में हुंडई ने अपनी नई एसयूवी एक्सटर को भारत में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 5.99 लाख रूपए से लेकर 9.32 लाख रूपए तक जाती है।
कंपनी की ये 5-सीटर एसयूवी, ग्रैंड आई10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इंजन को 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है। साथ ही यह सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच से है। सुरक्षा के लिए हुंडई एक्सटर एंट्री-लेवल ई और एस वेरिएंट को छोड़कर पूरी रेंज में 26 फीचर्स के साथ आता है, जबकि छह एयरबैग स्टैंडर्ड हैं।