दिसंबर 2021 में हुंडई कारों पर उपलब्ध छूट – सैंट्रो, ग्रैंड आई10, आई20, औरा, एक्सेंट

Hyundai i204

दिसंबर 2021 में हुंडई कारों की खरीद पर वेरिएंट व मॉडल के आधार पर 50,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 2021 में भारत में कुल मिलाकर 37,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 48,800 यूनिट के मुकाबले 24.18 फीसदी की गिरावट है। कंपनी दिसंबर 2021 में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

दिसंबर 2021 में हुंडई के एंट्री लेवल मॉडल सैंट्रो के एरा वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है, जबकि CNG वैरिएंट पर 15,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

इसके अलावा सैंट्रो के अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर 40,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। दिसंबर 2021 में ग्रैंड आई10 निओस के टर्बो वेरिएंट पर भी कुल 50,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 35,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

hyundai santro-4इसके साथ ही ग्रैंड आई10 निओस के सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रूपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर 25,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

इस महीने औरा सेडान के टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 50,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 35,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है, जबकि सीएनजी वैरिएंट पर 15,000 रूपए तक का लाभ है, जिसनें 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है।Hyundai Aura-2इसके अलावा औरा के अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। कंपनी भारत में औरा के साथ-साथ फ्लीट ऑपरेटरों के लिए एक्सेंट की भी बिक्री करती है। इस तरह इस महीने एक्सेंट की खरीद पर कुल मिलाकर 50,000 रूपए तक का नकद लाभ उपलब्ध है।

हुंडई आई20 के iMT टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 40,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा i20 के डीजल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए तक का लाभ है, जिसमें 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

हालाँकि इस महीने आई20 के अन्य वेरिएंट के साथ-साथ आई20 एन लाइन, अलकाजर, वेन्यू, क्रेटा, वेर्ना, एलांट्रा, 2021 कोना और टक्सन जैसी कारों पर किसी भी प्रकार की छूट उपलब्ध नहीं है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये सभी ऑफर केवल 31 दिसंबर 2021 तक ही मान्य हैं और कंपनी की अपनी शर्तें हो सकती है। इसलिए खरीददारों को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट या नजदी डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।