अगस्त 2021 में हुंडई कारों पर उपलब्ध छूट – सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस, औरा, कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai-Cars.jpg

हुंडई अगस्त 2021 में अपनी कारों की खरीद पर वेरिएंट के आधार पर 1.5 लाख रूपए तक की छूट दे रही है

भारतीय बाजार में हुंडई ने जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 48,042 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 38,200 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी अगस्त 2021 में भी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने कारों की खरीद पर कई ऑफर और छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

अगस्त 2021 में हुंडई की एंट्री लेवल कार सैंट्रो के ईरा और सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि अन्य वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

वहीं कंपनी ग्रैंड आई10 निओस के टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और अन्य वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट दे रही है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी मॉडलों पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।hyundai grand i10 Nios-3

हुंडई डिस्काउंट – अगस्त 2021
मॉडल  कैश डिस्काउंट  एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
हुंडई सैंट्रो (ईरा ट्रिम)  10,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई सैंट्रो (सीएनजी वैरिएंट) 10,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई सैंट्रो (अन्य वैरिएंट) 25,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (टर्बो पेट्रोल  वैरिएंट) 35,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (सीएनजी वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (अन्य वैरिएंट) 25,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई औरा (टर्बो- पेट्रोल वैरिएंट) 35,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई औरा (सीएनजी वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई औरा (अन्य वैरिएंट) 15,000 रूपए ( मैन्युअल ट्रांसमिशन)/10,000 रूपए (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
एक्सेंट प्राइम  50,000 रूपए 0
हुंडई i20 (टर्बो- पेट्रोल iMT) 25,000 रूपए 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई i20 (डीजल वैरिएंट) 0 10,000 रूपए + 5,000 रूपए
हुंडई i20 (अन्य वैरिएंट) 0 0
हुंडई कोना 1,50,000 रूपए 0

इसी तरह कॉम्पैक्ट सेडान औरा के टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट, मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और ऑटोमैटिक वेरिएंट की खरीद पर पर 10,000 रूपए की नकद छूट है। हालांकि औरा सीएनजी वेरिएंट पर कोई नकद छूट उपलब्ध नही है, लेकिन सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

भारत में फ्लीट ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध एक्सेंट प्राइम की खरीद पर 50,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि कंपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 के आईएमटी टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हालांकि आई20 के डीजल वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।hyundai kona electric-7इसके अलावा आई20 के अन्य वेरिएंट की खरीद पर कोई छूट नहीं है, वहीं हुंडई की एकमात्र इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना इलेक्ट्रिक के MY2020 मॉडल की खरीद पर 1.5 लाख रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। वहीं कार निर्माता के लाइनअप में उपलब्ध वेन्यू, क्रेटा, वर्ना, अल्काज़र, एलांट्रा और टक्सन पर कोई आधिकारिक छूट उपलब्ध नहीं है।