अप्रैल 2023 में हुंडई कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – i10, i20, औरा, कोना, क्रेटा

hyundai aura-7

अप्रैल 2023 में हुंडई अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध कुछ कारों की खरीद पर 50,000 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है

हुंडई अपने सबसे लोकप्रिय मॉडलों जैसे i10 ग्रैंड निओस, औरा, i20 और कोना इलेक्ट्रिक पर छूट दे रही है। कंपनी इन मॉडलो पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट दे रही है। हालाँकि वर्तमान में हुंडई अपने लोकप्रिय मॉडल क्रेटा, वेर्ना और वेन्यू पर कोई छूट नहीं दे रही है।

कंपनी ग्रैंड i10 निओस के मैग्ना एमटी, एरा, स्पोर्ट्ज एक्सई एमटी और सीएनजी वैरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए 3,000 रुपये की छूट दे रही है। इस तरह इन पर कुल 33,000 रूपए तक की छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

दूसरी ओर FATC वैरिएंट (स्पोर्टज़, Asta) कुल मिलाकर 23,000 रूपए की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा एएमटी ट्रिम्स के लिए, हुंडई 13,000 रुपये की छूट दे रही है जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

hyundai aura-6

वहीं हुंडई औरा CNG वैरिएंट पर कुल मिलाकर 33,000 रूपए तक की छूट मिल रही है, जिसमें सभी उपभोक्ताओं को 20,000 रूपए की नकद छूट, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रूपए और कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए 3,000 रूपए की अतिरिक्त छूट है। औरा के बाकी वेरिएंट के लिए कंपनी द्वारा 23,000 रुपये तक की छूट की पेशकश की जा रही है जिसमें नकद छूट के रूप में 10,000 रुपये, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

सूची में अगली कार लोकप्रिय हुंडई i20 प्रीमियम हैचबैक है। मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट पर कंपनी 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें सभी ग्राहकों के लिए नकद छूट के रूप में 10,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

hyundai i20 nline starry night color

iMT ट्रांसमिशन के साथ हुंडई i20 N लाइन भी सभी उपभोक्ताओं के लिए 15,000 रूपए की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना पर 50,000 रुपये की नकद छूट की पेशकश कर रही है। कंपनी आने वाले महीनो में एक नई माइक्रो एसयूवी को लाने की योजना बना रही है।