अप्रैल 2021 में हुंडई कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Santro, i10 Nios, Aura, i20, Kona

Hyundai-Creta-modified-22-inch-wheels-6

अप्रैल 2021 में हुंडई भारतीय बाजार में अपने लाइनअप में शामिल कारों की खरीद पर शानदार छूट दे रही है, जिसके बारे में यहाँ जाना जा सकता है

पिछले महीने (मार्च 2021) में हुंडई की बिक्री सालाना आधार पर भारतीय बाजार में दोगुनी हो गई है। लिहाजा अपनी बिक्री के आंकड़ों को बनाए रखने के लिए कंपनी ने अप्रैल 2021 के लिए अपने कुछ वाहनों पर कुछ आकर्षक छूट और सौदों की घोषणा की है। ऐसे में अगर आप नई हुंडई कार खरीदने में रुचि रखते हैं, तो सभी उपलब्ध ऑफ़र के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) के Era trim की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि अन्य वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

अप्रैल 2021 में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) के टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि अन्य वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Hyundai Grandi10 Nios

Discounts on Hyundai cars – April 2021
Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Hyundai Santro Up to Rs. 20,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Hyundai Grand i10 Nios Up to Rs. 30,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Hyundai Aura Up to Rs. 30,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Hyundai i20 Rs. 10,000 + Rs. 5,000 (select variants only)
Hyundai Venue
Hyundai Verna
Hyundai Creta
Hyundai Elantra
Hyundai Tucson
Hyundai Kona EV Rs. 1.5 lakh
Hyundai Xcent Prime Rs. 50,000

खरीददार हुंडई औरा (Hyundai Aura) सेडान के टर्बो वेरिएंट की खरीद 30,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि CNG वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

हालांकि औरा के पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

Hyundai Kona

वहीं हुंडई i20 की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है लेकिन यह केवल 1.0L टर्बो-पेट्रोल iMT और 1.5L टर्बो-डीजल मॉडल पर उपलब्ध है। आधिकारिक तौर पर इस पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है। भारत में हुंडई का एकमात्र इलेक्ट्रिक वाहन कोना EV पर 1.5 लाख रुपये की भारी छूट दी जा रही है, लेकिन इस पर कोई अतिरिक्त ऑफर नहीं हैं।

इसी तरह हुंडई एक्सेंट प्राइम की खरीद पर 50,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है, लेकिन कंपनी की ओर से हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) और हुंडई टक्सन (Hyundai Tucson) पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।