सितंबर 2022 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – सिटी, जैज, WR-V, अमेज

New Amaze KV_2x1

सितंबर 2022 में होंडा अपनी कारों की खरीद पर मॉडल और वेरिएंट के आधार पर 27,496 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

होंडा कार्स इंडिया ने सितंबर 2022 में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक छूट की घोषणा की है, जिसके तहत माडल व वेरिएंट के आधार पर 27,496 रूपए तक की छूट दी जा रही है। ये छूट सिटी सेडान, अमेज़, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी कारों के लिए है, जो कि 30 सितंबर तक मान्य है।

इस महीने होंडा सिटी के पांचवें जेनरेशन की खरीद पर 27,496 रुपए तक का लाभ दिया जा रह है, जिसके तहत खरीददार या तो 5,000 रुपये की नकद छूट या 5,496 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त होंडा 5,000 रुपये की छूट के साथ-साथ कार एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये का बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

हालांकि हाल ही में पेश हुई सिटी हाइब्रिड की खरीद पर कोई छूट नहीं है। यह मिडसाइज सेडान अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। वहीं होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर भी इस महीने 27,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है। खरीददार कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये के बोनस के साथ 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। WR-V के खरीददारों को 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा।

Honda WR-Vवहीं इस महीने होंडा जैज़ की खरीद पर अधिकतम 25,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसके तहत होंडा कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये के बोनस के साथ 10,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही 5,000 रुपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। खबरों की मानें तो जैज़ को नवंबर 2022 तक बंद किया जा सकता है।

सितंबर 2022 में होंडा अमेज की खरीद पर कुल मिलाकर 8,000 रुपए तक का लाभ उपलब्ध है, जिसके तहत 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। अमेज होंडा की लाइन-अप में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और इसे 2021 में मिड-लाइफ रिफ्रेश प्राप्त हुआ था। इसे एक्सटीरियर और इंटीरियर में में अपडेट के साथ साथ कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं।

2020 Honda City-17होंडा भारत में सिटी के पांचवें जेनरेशन के साथ साथ चौथे जेनरेशन की बिक्री भी करती है और सितंबर में इस कार की खरीद पर 5,000 रुपए का लाभ उपलब्ध है। हालाँकि इस महीने होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की खरीद पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है। यह कार 119 एचपी वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और इसे SV और V के साथ दो ट्रिम्स में पेश किया जाता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।