नवंबर 2022 में होंडा कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – अमेज, सिटी, डब्ल्यूआर-वी, जैज़

honda amaze-3
Pic Source: CA Swapnil Wanjule

होंडा नवंबर 2022 में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल के आधार पर 63,144 रुपये तक की छूट दे रही है

देश में अब त्योहारी सीजन समाप्त होने के साथ कई कार निर्माता देश में नए कार खरीदारों के लिए छूट की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में होंडा इंडिया भी नवंबर 2022 में अपनी कारों की खरीद पर 63,144 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बोनस, एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सेसरीज शामिल है।

होंडा अमेज वर्तमान में ब्रांड की लाइन-अप में सबसे सस्ती सेडान है और इस महीनें इसे खरीददारों के लिए 10,000 रुपये तक की नकद छूट या 11,896 रूपए तक की फ्री एक्सेसरीज और 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। इसके अलावा इस पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

वहीं होंडा सिटी की पाँचवी जेनेरशन देश में खरीदारों के लिए एक प्रीमियम और आरामदायक पैकेज समेटे हुए है। इसे 30,000 रुपये तक की अधिकतम नकद छूट या 32,292 रूपए तक की फ्री एक्सेसरीज, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट और 7,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। वहीं इस महीनें खरीददार 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

Honda City Hybrid

मॉडल कैश डिस्काउंट + लॉयल्टी एक्सचेंज डिस्काउंट +एक्सचेंज बोनस + कॉर्पोरेट डिस्काउंट 
होंडा Amaze 10,000 + 5,000 0 + 3,000
होंडा सिटी 5th Gen  30,000 + 5,000 10,000 + 7,000 + 5,000
होंडा सिटी 4th Gen 0 + 5000 0
होंडा WR-V 30,000 + 5,000 10,000 + 7,000 + 5,000
होंडा जैज़  10,000 + 5,000 7,000 + 3,000

वहीं होंडा सिटी की 4th जेनेरशन बाजार में सबसे अधिक किफायती सेडान में से एक है और इसे केवल 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ पेश किया जा रहा है। यह ध्यान देने योग्य है कि भारत में होंडा सिटी 4th जेनेरशन के खरीददारों के लिए वर्तमान में कोई अन्य छूट नहीं दी जा रही है।

वहीं होंडा WR-V को 63,144 रुपये तक की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है और यह हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसे प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी है। इस महीनें इसकी खरीद पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट या 36,144 रूपए तक की फ्री एक्सेसरीज, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

2020 Honda Jazz faceliftवहीं होंडा जैज़ वर्तमान में भारतीय बाजार में हुंडई i20, मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ जैसी कारों के प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी के रूप में तैनात है। इस महीने इसकी खरीद पर 25,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है।