होंडा मई 2022 के महीने में अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 33,000 रुपए तक की छूट की पेशकश कर रही है
होंडा कार्स इंडिय़ा ने अप्रैल 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 7,874 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अप्रैल 2021 में बेची गई 9,072 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13.21 प्रतिशत की गिरावट है। अब कंपनी मई 2022 में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए आकर्षक छूट व ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसमें मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 33,000 रुपए तक का लाभ दिया जा रहा है।
मई 2022 में होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की खरीद पर कुल मिलालर 9,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रूपए का लायल्टी बोनस और 4000 रूपए की क़ॉर्पोरेट छूट शामिल है। वहीं होंडा जैज की खरीद पर 33,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 10,000 रूपए की नकद छूट या 12,158 रूपए की फ्री एक्सेसरीज, 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट, 5,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लायल्टी बोनस और होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 रूपए की अतिरिक्त छूट शामिल है।
इसी तरह मई 2022 में होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर कुल मिलाकर 26,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लायल्टी बोनस और 4,000 रूपए के कॉर्पोरेट छूट के साथ-साथ किसी होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस उपलब्ध है।वहीं इस महीने होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की खरीद पर 20,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट उपलब्ध नहीं है, लेकिन 8,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट, 5,000 रूपए का लायल्टी बोनस और होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस उपलब्ध है।
इसी प्रकार होंडा सिटी सेडान के 5वें जेनरेशन की खरीद पर कुल मिलाकर 30,000 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 8,000 रूपए का कॉर्पोरेट बोनस, 5,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लायल्टी बोनस और किसी होंडा कार को एक्सचेंज करने पर 7,000 रूपए का अतिरिक्त बोनस उपलब्ध है।वही हाल ही में होंडा ने भारत में सिटी के हाइब्रिड वर्जन को भी लॉन्च है, जिसकी कीमत 19.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। सिटी हाइब्रिड होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आती है, जो अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटीग्रेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिग्रेशन, ऑटो हाई बीम और लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम सहित कई सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करती है।