जून 2021 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, जैज, डब्ल्यूआर-वी, सिटी

Honda WR-V

जून 2021 में होंडा कारों की खरीद पर खरीददार मॉडल के आधार पर अधिकतम 51,496 रूपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने जून 2021 में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने वाहनों की खरीद पर कुछ आकर्षक ऑफर और छूट की घोषणा की है। होंडा अमेज के एस एमटी वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। ऐसे में अगर खरीददार नकद छूट का विकल्प नहीं चुनते हैं तो उन्हें 18,496 रुपए की मुफ्त एक्सेसरीज चुनने का भी विकल्प मिलता है।

इसके अलावा अमेज की खरीद 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है, जबकि अमेज के वी एमटी और वीएक्स एमटी वेरिएंट पर 5,000 रुपए की नकद छूट (या 5,998 रूपए की मुफ्त एक्ससरीज), 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

हालांकि अमेज के अन्य वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, जबकि 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं होंडा जैज की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। अगर खरीददार नकद छूट की बजाय मुफ्त एक्सेसरीज लेना चाहते हैं तो कंपनी 11,908 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज का ऑफर दे रही है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

इसी तरह होंडा डब्ल्यूआर-वी पर की खरीद पर भी 10,000 रूपए की नकद छूट या 12,158 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज को चुनने का विकल्प उपलब्ध है, जबकि खरीददारों के लिए इस क्रॉसओवर की खरीद पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

भारत में कंपनी अपनी प्रमुख सेडान होंडा सिटी के पाँचवे जेनरेशन के साथ-साथ चौथे जेनरेशन की बिक्री भी करती है, लेकिन इसके चौथे जेनरेशन की खरीद पर किसी भी प्रकार की कोई छूट की पेशकश नहीं की जा रही है और ऐसा ही पाँचवे जेनरेशन की होंडा सिटी के साथ भी है। हालांकि पाँचवे जेनरेशन की खरीद पर केवल 8,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी सभी मॉडलों पर 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 9,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दे रही है, जो कि केवल मौजूदा होंडा कार मालिकों के लिए है। हालांकि यह ऑफर कार की उपलब्धता और 30 जून तक की मान्य होगा।