जुलाई 2021 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, जैज, सिटी, डब्ल्यूआर-वी  

Honda WR-V

जुलाई 2021 में होंडा अपनी कारों की खरीद पर 57,243 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस शामिल है

जापानी कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया ने जून 2021 में भारत में कुल मिलाकर 4,767 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मई 2021 में बेची गई 2,032 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर करीब 135 फीसदी की वृद्धि  है। इसी प्रकार कार निर्माता ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर भी 240 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि कंपनी ने जून 2020 में 1,398 यूनिट की बिक्री की थी।

होंडा कार जुलाई 2021 में अपनी बिक्री को और भी गति देने के लिए अपनी कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जो कि 57,243 रूपए तक है, जिसमें नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस/लॉयल्टी बोनस शामिल है। खरीददारों के लिए जुलाई 2021 में होंडा अमेज के V और VX के मैन्युअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट या 5,998 रूपए की फ्री एक्सेसरीज, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस है जो कि होंडा कि कार को एक्सचेंज करने पर मिलेगा।

वहीं दूसरी ओर होंडा अमेज के S मैन्युअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट या 24,243 रूपए की फ्री एक्सेसरीज, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 9,000 रूपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस है जो कि होंडा कि कार को एक्सचेंज करने पर मिलेगा। इसी तरह जुलाई 2021 में होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर कुल मिलाकर 34,058 रूपए की छूट उपलब्ध है।Honda Amazeहोंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट या 6,058 रूपए की फ्री एक्सेसरीज, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस है जो कि होंडा कि कार को एक्सचेंज करने पर मिलेगा। इसी तरह की छूट होंडा जैज की खरीद पर भी है। कंपनी जुलाई 2021 में होंडा जैज की खरीद कुल मिलाकर 34,095 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है।

होंडा जैज की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट या 6,095 रूपए की फ्री एक्सेसरीज, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस, 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 9,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस है जो कि होंडा कि कार को एक्सचेंज करने पर मिलेगा। होंडा कार्स इंडिया भारत में पांचवें जेनरेशन के साथ-साथ होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की बिक्री भी करती है। कंपनी ने होंडा सिटी के पांचवें जेनऱेशन को पिछले साल की शुरूआत में डिजाइन और इंटीरियर में कई बदलाव के साथ लॉन्च किया था।2020 Honda City-17जुलाई 2021 में कंपनी सिटी के पांचवें जेनऱेशन और चौथे जेनेरशन पर 22,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमें 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रूपए का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 8,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सभी ऑफर केवल 31 जुलाई और स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही दिए जाएंगे।