जनवरी 2022 में होंडा कारों पर उपलब्ध छूट – अमेज, सिटी, डब्ल्यूआर-वी, जैज़

2021 honda amaze facelift-6

जनवरी 2022 में होंडा कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 30,596 रूपए तक की छूट उपलब्ध है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

होंडा कार्स इंडिया ने दिसंबर 2021 में भारत में कुल मिलाकर 7,973 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 8,638 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी जनवरी 2022 में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए इनकी खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 30,596 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

होंडा अमेज ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश है। हालाँकि इसकी खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस उपलब्ध नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि होंडा डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर भी कोई छूट नहीं है, लेकिन 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

जनवरी 2022 में होंडा जैज पर उपलब्ध छूट की बात करें तो खरीददारों के पास 10,000 रुपए की नकद छूट या 12,147 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज को चुनने का विकल्प है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर 5,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।Honda WR-Vहालाँकि होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन की खरीद पर कोई नकद छूट या एक्सचेंज बोनस का लाभ उपलब्ध नहीं है, लेकिन खरीददारों के लिए 8,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है, जबकि होंडा सिटी के पांचवें जेनरेशन की खरीद पर ग्राहकों के लिए 10,000 रूपए की नकद छूट या 10,596 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज चुनने का विकल्प है।

इसके अलावा नई सिटी की खरीद पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही मौजूदा होंडा कारों के खरीददारों के लिए 5,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी है, जबकि पुरानी होंडा कारों को एक्सचेंज करने पर 7,000 रूपए (अमेज़ पर केवल 6,000 रुपए) की अतिरिक्त छूट की पेशकश की जा रही है।2020 Honda City-13यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी ऑफर केवल 31 जनवरी 2022 तक ही मान्य हैं और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करेंगे। इसके अलावा कंपनी की अपनी शर्तें भी हो सकती हैं। इसलिए खरीददारों को होंडा कार्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर या ब्रांड के नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जानें की सलाह दी जाती है।