होंडा कारों की खरीद पर इस महीने नए खरीददारों के लिए 72,340 रूपए तक की छूट मिल रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है
होंडा ने इस साल के आखिरी महीने में भारत में अपनी नई कारों के खरीददारों को आकर्षित करने के लिए कुछ आकर्षक आधिकारिक छूट की घोषणा की है। इस महीने खरीददार होंडा के चुने गए मॉडल के आधार पर 72,340 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि शामिल है।
बता दें कि कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज मूलतः मारूति सुजुकी डिजायर और हुंडई औरा की प्रमुख प्रतिद्वंदी है और इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 1.2 लीटर, पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। होंडा इस महीने अमेज की खरीद पर 43,144 रुपये तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें 10,000 रुपये की नकद छूट या 12,144 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
वहीं होंडा सिटी का 5वें जेनरेशन अपने प्रीमियम और आरामदायक पैकेज के साथ सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखे हुए है और इसे इस महीने 72,145 रुपये तक की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। इस पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट या 32,145 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज, 20,000 रुपये की एक्सचेंज छूट, 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 8,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पहले की तरह होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन वर्जन को 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ पेश किया जा रहा है, जबकि नए खरीददारों के लिए कोई अन्य छूट और लाभ नहीं दिया गया है। यह कार 1.5 लीटर, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और इसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें SV और V शामिल है।
बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू और मारूति सुजुकी ब्रेजा पहले से ही हावी है और इन दिनों इसलिए होंडा WR-V को बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इस महीने इस कार की खरीद पर कुल 72,340 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 30,000 रुपये की अधिकतम नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है।
वहीं दूसरी ओर दिसंबर 2022 में होंडा जैज़ पर उपलब्ध छूट की बात करें तो इस पर अधिकतम 37,047 रुपये तक की छूट की पेशकश की जा रही है, जिसमें 10,000 रुपये तक की नकद छूट या 12,047 रूपए की मुफ्त एक्सेसरीज, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।