मई 2021 में फोर्ड कारों पर उपलब्ध छूट – इकोस्पोर्ट, एस्पायर, फिगो, एंडेंवर

Ford-Ecosport.jpg

मई 2021 में फोर्ड अपने लाइनअप में शामिल कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है, जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से चर्चा की है

फोर्ड ने अप्रैल 2021 के दौरान कुल मिलाकर 5,469 कारों की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर करीब 29.40 प्रतिशत की गिरावट है, क्योंकि कंपनी ने मार्च 2021 में कुल मिलाकर 7,774 कारों की बिक्री की थी और इसका मार्केट शेयर 1.19 प्रतिशत का रहा।

मई 2021 में कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है। मई 2021 में फोर्ड फिगो की खरीद 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि नान फोर्ड कारों पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेरट छूट दी जा रही है।

इसी तरह फोर्ड एस्पायर की खरीद पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि नान फोर्ड कारों पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेरट छूट उपलब्ध है, जबकि फोर्ड फ्रीस्टाइल की खरीद पर भी ऐसा ही ऑफर है और खरीददारों के लिए 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है, जबकि नान फोर्ड कारों पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेरट छूट उपलब्ध है।

Ford Freestyle Flair Edition-2

कंपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट की खरीद पर भी 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि नान फोर्ड कारों पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। यही ऑफर कंपनी की प्रमुख एसयूवी फोर्ड एंडेवर पर भी उपलब्ध है, जिसमें 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, जबकि नान फोर्ड कारों पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट है। इसके अलावा सभी फोर्ड कारों पर 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस मौजूदा फोर्ड मालिकों के लिए विशेष रूप से उपलब्ध है।

बता दें कि फोर्ड वर्तमान में भारतीय बाजार में अपने भविष्य की योजना पर काम कर रही है। यह अमेरिकी निर्माता पहले महिंद्रा एक्सयूवी700 के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक सी-एसयूवी को विकसित करने की योजना बना रही थी, लेकिन जब फोर्ड और महिंद्रा ने अपने जॉइंट वेंचर के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया, तो भविष्य की सभी संयुक्त परियोजनाओं को रोक दिया गया।
Ford Endeavour1इसके अलावा फोर्ड इकोस्पोर्ट को पहले महिंद्रा के 1.2L mStallion पेट्रोल इंजन (130 PS) मिलने की भी योजना थी, लेकिन दुख की बात है कि उन योजनाओं को भी समाप्त कर दिया गया है। अटकलों के अनुसार, फोर्ड भारतीय बाजार के लिए अपने आगामी मॉडलों के लिए उपयुक्त प्लेटफॉर्म और इंजन के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय लाइनअप को देख रही है, और यह माना जाता है कि आगामी सी-एसयूवी या तो फोर्ड टेरिटरी हो सकती है, या इसके आधार पर हो सकती है।