मार्च 2021 में Ford कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Figo, Freestyle, EcoSport, Endeavour

Ford Endeavour Sport 1

भारतीय बाजार में फोर्ड वाहनों की खरीद पर मार्च 2021 में मिल रहे सभी ऑफ़र और छूट के बारे में यहाँ पढ़े

फरवरी 2021 में फोर्ड इंडिया (Ford India) ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इसलिए कंपनी ने ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मार्च 2021 के महीने में कुछ आकर्षक सौदे और छूट दे रही है, जिसमें एक्सचेंज बोनस, क़ॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित अन्य कंपनी की कार को बदलने पर भी लाभ दिया जा रहा है।

खरीददार मार्च 2021 के दौरान कंपनी के एंट्री लेवल हैचबैक फोर्ड फिगो (Ford Figo) की खरीद पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि किसी अन्य कंपनी की कार को बदलने पर 7,000 रूपए की छूट दी जा रही है। कुछ इसी तरह की छूट फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) की खरीद पर भी दी जा रही है।

मार्च 2021 में फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) पर उपलब्ध छूट की बात करें तो इस पर कोई नकद पेशकश नहीं है, लेकिन 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ-साथ किसी अन्य कंपनी की कार को बदलने पर 7,000 रूपए तक की छूट दी जा रही है।

Ford Freestyle Flair Edition-2

Ford Discounts – March 2021
Model Exchange Bonus (Ford car/non-Ford car) Corporate Discount
Ford Figo Rs. 7,000/Rs. 20,000 Rs. 3,000
Ford Aspire Rs. 7,000/Rs. 20,000 Rs. 3,000
Ford Freestyle Rs. 7,000/Rs. 20,000 Rs. 3,000
Ford EcoSport Rs. 7,000/Rs. 20,000 Rs. 3,000
Ford Endeavour

इसी तरह फोर्ड इकोस्पोरेट (Ford EcoSport) की खरीद पर भी 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि किसी अन्य कंपनी की कार को बदलने पर 7,000 रूपए की छूट दी जा रही है। हालांकि फोर्ड अपनी प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) की खरीद पर किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दे रही है।

हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि देश भर में डीलरशिप कुछ अनौपचारिक नकद छूट की पेशकश कर रहे हैं। इस छूट की कीमत करीब 10,000 रूपए तक हो सकती है, जो कि सभी फोर्ड कारों पर लागू होगा। हालांकि इसके लिए खरीददारों को अपने नज़दीकी फोर्ड शोरूमों पर जाकर संपर्क करना होगा।

Ford EcoSport

बता दें कि फोर्ड इंडिया बहुत जल्द ही भारतीय बाज़ार में ’SE’ नाम से EcoSport के एक नए ट्रिम लेवल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इकोस्पोर्ट SE के एक्सटेरियर डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखे जाएंगे, जिसमे टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील की कमी होगी। हालांकि वाहन के अन्य ट्रिम्स अपरिवर्तित रहेंगे।