फरवरी 2021 में Ford की कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Figo, FreeSyle, EcoSport, Endeavour

Ford EcoSport

फरवरी 2021 के दौरान फोर्ड इंडिया अपनी लाइनअप में मौजूद फिगो, फ्री स्टाइल, ईकोस्पोर्ट और एंडेवर की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है

पिछले साल भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए एक कठिन समय रहा, लेकिन अब स्थिति बदलने लगी है और भारत में अधिकांश कार निर्माताओं ने इस साल की शुरूआत में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। वहीं फोर्ड की बिक्री में सालाना आधार पर 34 फीसदी की गिरावट आई है इस समस्या से निपटने के लिए, निर्माता इस महीने अपने वाहनों पर कुछ आकर्षक सौदे पेश कर रहा है।

आपको बता दें कि भारत में सभी 2020 फोर्ड मॉडल की खरीद पर 6,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है, लेकिन 2021 मॉडलों की खरीद पर कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा कंपनी फोर्ड कारों को एक्सचेंज करने पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि किसी अन्य निर्माता की कार होने पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

मौजूदा फोर्ड ग्राहकों को 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है, हालांकि खरीददार लॉयल्टी बोनस या एक्सचेंज बोनस में से किसी एक का ही लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा निर्माता 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है और ये सभी ऑफर कंपनी के भारतीय लाइनअप में शामिल फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, ईकोस्पोर्ट और एंडेवर पर लागू है।

Ford Freestyle Flair Edition

Ford Discounts – February 2021
Model Exchange Bonus (Ford car/non-Ford car) Loyalty Bonus + Corporate Discount
Ford Figo Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 5,000 + Rs. 4,000
Ford Aspire Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 5,000 + Rs. 4,000
Ford Freestyle Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 5,000 + Rs. 4,000
Ford EcoSport Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 5,000 + Rs. 4,000
Ford Endeavour Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 5,000 + Rs. 4,000
Cash discount of Rs. 6,000 available on MY2020 cars
Loyalty bonus cannot be availed alongside the exchange bonus

इसके अलावा खरीददारों को डीलर-स्तर पर कुछ नकद छूट मिल सकती है लेकिन इसके लिए खरीददारों को अपने स्थानीय फोर्ड डीलरशिप पर जाकर पूछताछ करनी होगी। बता दें कि हमारे बाजार में अपने खरीददारों का विस्तार करने के लिए, फोर्ड निकट भविष्य में भारत में कुछ नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है।

फोर्ड की योजना में पहली जो एसयूवी है वह एक नई सी-एसयूवी है, जिसे 2021 के अंत या 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह आगामी फोर्ड एसयूवी नई पीढ़ी की महिंद्रा एक्सयूवी500 के साथ अपने प्लेटफार्म और इंजन विकल्प साझा करेगी।

Ford Endeavour1

इसके अलावा कंपनी नई पीढ़ी की फोर्ड ईकोस्पोर्ट पर भी काम कर रही है। बता दें कि ईकोस्पोर्ट फोर्ड इंडिया के लाइनअप में सबसे लोकप्रिय वाहन है और नए-जेनरेशन मॉडल के 2022 में लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी को इस कार से काफी उम्मीदें हैं और नया एडिशन कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में मदद करेगा।