अगस्त 2021 में फोर्ड कारों पर उपलब्ध छूट – फिगो, एस्पायर, इकोस्पोर्ट, एंडेवर

Ford Endeavour Sport 1

अगस्त 2021 में फोर्ड अपनी कारों की खरीद पर 31,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

फोर्ड ने जुलाई 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 3,139 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यानि जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 3,937 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 20.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी करीब 36.4 फीसदी की गिरावट देखी है।

फोर्ड ने जून 2021 में 4,936 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह स्पष्ट है कि हेल्थ क्राइसिस के बीच फोर्ड की बिक्री काफी प्रभावित हुई है और कंपनी ने अपनी बिक्री में मासिक और सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की है। लिहाजा कंपनी अगस्त 2021 में अपने कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने कारों की खरीद पर कुछ आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है।

वर्तमान में फोर्ड भारत में फिगो, फ्रीस्टाइल, एस्पायर, इकोस्पोर्ट और प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एंडेवर की बिक्री करती है। अगस्त 2021 में फोर्ड की ओर से पेश किए जा रहे ऑफर की सबसे खास बात यह है कि कंपनी अपनी कारों के साथ-साथ दूसरी कारों को एक्सचेंज करने पर भी एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है।ford-ecosport-3.jpgअगस्त 2021 में कंपनी नान-फोर्ड कारों के एक्सचेंज पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और फोर्ड कारों के एक्सचेंज पर 20,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही खरीददारों के लिए फोर्ड इंडिया की लाइनअप में शामिल सभी कारों की खरीद पर 5,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस या 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट भी उपलब्ध है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अगस्त 2021 में फोर्ड अपनी किसी भी कार की खरीद पर कोई नकद छूट की पेशकश नहीं कर रही है और एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस या कॉर्पोरेट छूट की अपनी शर्तें हो सकती हैं, जो कि केवल 31 अगस्त तक ही मान्य होंगी। इसलिए खरीददारों को कंपनी के नजदीकी डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जानें की सलाह दी जाती है।ford-figo-automatic-2.jpg

बता दें कि फोर्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध अपनी प्रमुख हैचबैक फिगो के ऑटोमेटिक वेरिएंट को लॉन्च किया है, जो कि टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमशः 7.75 लाख रुपए और 8.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। वहीं भारत में इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को भी टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है, जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है।

वहीं फोर्ड इंडिया ने साझेदारी सौदों के लिए टाटा, हुंडई, स्कोडा-वोक्सवैगन और यहाँ तक ​​कि ओला इलेक्ट्रिक सहित भारत में कई वाहन निर्माताओं से संपर्क किया है। फोर्ड या तो अनुबंध निर्माण पर विचार कर रही है या अपने एक प्लांट को बेचने पर विचार कर रही है, क्योंकि उसे भारत में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।