अप्रैल 2021 में फोर्ड कारों पर उपलब्ध डिस्काउंट – Aspire, Freestyle, EcoSport

Ford-Ecosport-SE-3.jpg

यहाँ हमने इस महीने भारतीय बाजार में फोर्ड वाहनों पर उपलब्ध सभी छूट और ऑफ़र सूचीबद्ध किए हैं

पिछले महीने यानि मार्च 2021 की बिक्री में फोर्ड (Ford) ने भारतीय बाजार में सालाना आधार पर 120 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है, जो कि एक सम्मानजनक उपलब्धि है। फोर्ड इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने मार्च 2021 में घरेलू बाजार में कुल 7,746 यूनिट की संचयी बिक्री की है, जबकि बीते साल कंपनी ने मार्च माह में 3,519 यूनिट की बिक्री की थी।

इस साल मार्च में कंपनी की बिक्री में 120 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। लिहाजा कंपनी अप्रैल में भी ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए और अपने बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए अपने वाहन पर कुछ दिलचस्प सौदों और छूट की घोषणा की है, जिसके बारे में यहाँ जाना जा सकता है।

भारतीय बाजार में फोर्ड अपने सबसे किफायती मॉडल फोर्ड फिगो (Ford Figo) की खरीद पर 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है, जबकि फोर्ड कारों पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और अन्य कंपनी की कार पर 7,000 रुपए की छूट दी जा रही है। फिगो की खरीद पर किसी तरह की नकद की छूट नहीं है। हालांकि डीलर-स्तरीय छूट उपलब्ध हो सकती है।

Ford Freestyle Flair Edition-2

Discounts on Ford Cars and SUVs – April 2021
Model Exchange Bonus (for Ford car/non-Ford car) Corporate Discount
Ford Figo Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 3,000
Ford Aspire Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 3,000
Ford Freestyle Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 3,000
Ford EcoSport Rs. 20,000/Rs. 7,000 Rs. 3,000
Ford Endeavour

इसी तरह की छूट फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) की खरीद पर भी है, जो कि क्रमशः फोर्ड कारों पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, नान फोर्ड कारों पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। यही छूट फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) की खरीद पर भी दी जा रही है, जिसमे 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, नान फोर्ड कारों पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

लिस्ट में फोर्ड इकोस्पोर्ट की खरीद पर भी किसी प्रकार की नकद छूट की पेशकश नहीं की जा रही है और इस पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, नान फोर्ड कार पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जबकि 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। हालांकि प्रीमियम एसयूवी फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour) की खरीद पर किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं है।

Ford Endeavour1हाल ही में फोर्ड मोटर कंपनी ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ अपनी साझेदारी को बंद कर दिया है। पहले के जोइंट वेंचर के तहत कंपनी को इंजनों की आपूर्ति करना था और दोनों निर्माताओं को भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए भी नई एसयूवी को विकसित करने की योजना थी, लेकिन अब इस तरह की सभी परियोजनाएं अब समाप्त हो गई हैं और फोर्ड ने भारत में स्वतंत्र रूप से अपना संचालन जारी रखने का फैसला किया है।