अक्टूबर 2023 में नेक्सा कारों पर मिल रही है 75,000 रूपए तक की छूट – इग्निस, बलेनो, सियाज़

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा रेंज की कारों पर 75,000 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस शामिल है

अगर आप मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम से नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अक्टूबर महीना आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है। इस महीने मारुति अपने चुनिंदा माडलों पर कई तरह के लाभ दे रही है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। आप मारुति इग्निस, मारुति बलेनो और मारुति सियाज़ पर इस विशेष ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आइए, इस ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

मारुति सुजुकी इग्निस

मारुति सुजुकी इग्निस की खरीद पर इस महीने कुल 75,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। कंपनी इसके सभी वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस प्रदान कर रही है।

maruti ignis-3
Pic Source: Anirban Das

इसके अलावा इग्निस के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 6,000 रुपये का फेस्टिव कार्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं इसके स्पेशल एडिशन पर प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस नहीं दिया जा रहा है। साथ ही इस पर मिलने वाला कैश डिस्काउंट भी केवल 15,500 रुपये है। इस हिसाब से इग्निस के स्पेशल एडिशन पर 55,500 रुपये और बाकी सभी वेरिएंट पर 75,000 रुपये की छूट उपलब्ध है। ग्राहक ऑल्टो, ऑल्टो K10 और वैगनआर को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे।

मारुति सुजुकी बलेनो

maruti baleno facelift-15

इस महीने बलेनो की खरीद पर कुल 45,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है। कंपनी इसके सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस प्रदान कर रही है। इसके अलावा बलेनो के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस भी दिया जा रहा है। ग्राहक वैगनआर, स्विफ्ट और हुंडई प्रीओन्ड कारों को एक्सचेंज करने अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकेंगे।

मारुति सुजुकी सियाज़

Maruti Ciaz

मारुति सुजुकी सियाज़ पर किसी भी तरह का कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। मारुति इसके सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का प्री-नवरात्रि बुकिंग बोनस, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा कंपनी सियाज़ के सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस भी दे रही है। इस तरह आप अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी सियाज़ खरीदकर 43,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।