अप्रैल 2022 में मारूति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, वैगनआर, ब्रेज़ा

Press Release Infographics

अप्रैल 2022 में मारूति सुजुकी अपनी एरीना कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 28,000 रूपए की तक की छूट की पेशकश कर रही है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने मार्च 2022 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 1,33,861 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 1,46,203 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट है। इसलिए कंपनी अप्रैल 2022 में अपनी बिक्री और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर कुछ आकर्षक छूट और ऑफर की पेशकश कर रही है।

इस महीने मारूति सुजुकी के एंट्री लेवल ऑल्टो की खरीद पर 8,000 रुपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसी तरह इस महीने मारुति एस-प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रुपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

अप्रैल 2022 में मारुति सुजुकी सेलेरियो की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं मारुति सुजुकी वैगन-आरआर के 1.0 लीटर वेरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 1.2 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। इसके साथ ही सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।2022 Maruti Suzuki WagonR

इस महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट के एमटी वेरिएंट की खरीद पर 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं मारुति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के एमटी वेरिएंट की खरीद पर भी समान ऑफर है। यानी क्रमशः 5,000 रूपए, 10,000 रूपए और 3,000 रूपए की छूट उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की खरीद पर भी स्विफ्ट एमटी और डिजायर एमटी की तरह 5,000 रूपए की नकद छूट, 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं मारूति सुजुकी ईको की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।Maruti Vitara Brezzaहालाँकि इस महीने एर्टिगा और सीएनजी कारों की खरीद पर कोई छूट उपलब्ध नहीं है और यह केवल 30 अप्रैल तक ही मान्य है। बता दें कि मारूति सुजुकी आने वाले महीने में ब्रेजा के नए जेनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके एक्सटेरिय़र और इंटीरियर में बड़े पैमाने पर बदलाव होंगे। कंपनी इस महीने देश में एर्टिगा और एक्सएल6 के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी और इन दोनों के लिए 11,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू हो गई है।