इस महीने टीवीएस आईक्यूब पर मिल रही है 41,000 रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

tvs iqube-3

टीवीएस आईक्यूब 3.4 kWh बैटरी पैक से लैस है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की वास्तविक रेंज मिलती है

टीवीएस अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब पर इस महीने 41,000 रुपये तक की छूट दे रही है। घरेलू बाजार में टीवीएस की एकमात्र इलेक्ट्रिक पेशकश, आईक्यूब के लिए महत्वपूर्ण लाभ अभी उपलब्ध है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अब तक के सबसे महत्वपूर्ण लाभों में से एक है, जिसे ग्राहकों ने खूब सराहा है।

आपको बता दें कि ये ऑफर केवल इस महीने के अंत तक और चुनिंदा शहरों में ही वैध है। टीवीएस आईक्यूब की खरीद पर कंपनी 6,000 रुपये का कैशबैक और 7,500 रुपये का एडिशनल बोनस ऑफर कर रही है। टीवीएस आईक्यूब का एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम वैसे तो 5,999 रुपये का है, लेकिन खरीददार मार्च 2023 में इसे केवल 1,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा फेम सब्सिडी के रूप में 22,065 रुपये तक का लाभ मिलेगा। टीवीएस के अलावा इस महीने ओला ने अपनी S1 सीरीज के स्कूटरों की कीमत में भी 25,000 रुपये की छूट दी है। आपको बता दें कि फेम-2 सब्सिडी योजना इस महीने के अंत में समाप्त होने वाली है, इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि सरकार इसे बढ़ाएगी या नहीं।

आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बाजार में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पिछले साल कुल 12 महीने की रिटेल सेल 1,87,181 यूनिट तक पहुंच गई है, जो साल 2022 में बेची गई 59,165 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 216 प्रतिशत की पर्याप्त बढ़ोतरी है।

इस जीरो-एमीशन इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पिछले कैलेंडर वर्ष में 15,598 यूनिट की औसत मासिक बिक्री का आंकड़ा हासिल किया और अगस्त में 23,887 यूनिट की बिक्री के साथ अपने उच्चतम महीने का अनुभव किया है। बिक्री में इस उछाल का श्रेय होसुर स्थित ब्रांड द्वारा त्योहारी सीजन से पहले उत्पादन और डिलीवरी में तेजी लाने को दिया गया है।

2023 के अंत में टीवीएस ने भारत में दो लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया। यह कुल दो वेरिएंट में उपलब्ध है, बेस वेरिएंट की कीमत 1,55,600 और S मॉडल की कीमत 1,62,300 रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की वास्तविक रेंज प्रदान करता है।