सिट्रोएन एसयूवी पर मिल रहा है 2 लाख रूपए तक का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

citroen C3 aircross-17

सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस अब मुफ्त विस्तारित वारंटी और मुफ्त 1 साल के ईंधन के साथ 1.5 लाख रुपये तक के आकर्षक लाभ के साथ उपलब्ध हैं

बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और आगामी वर्ष के लिए स्पष्ट स्टॉक के लिए एक रणनीतिक कदम में सिट्रोएन इंडिया ने C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस एसयूवी पर साल के अंत की पेशकश तेज कर दी है। फ्रांसीसी ऑटोमेकर, वर्तमान में भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति स्थापित कर रहा है और अपने ग्राहकों को 1.5 लाख रुपये तक के लाभ प्रदान कर रही है। आपको बता दें कि ये प्रमोशनल ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध है।

इन आकर्षक लाभों के हिस्से के रूप में, C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस खरीदने वाले ग्राहकों को न केवल आकर्षक छूट का लाभ मिलेगा, बल्कि ग्राहकों की संतुष्टि के लिए सिट्रोएन की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से नई कारों की खरीद पर 1 साल का फ्यूल भी मुफ्त मे दिया जा रहा है।

इसके अलावा सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी खरीद पर आप 2 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि ये ऑफर 30 नवंबर, 2023 तक वैध है। ये पहल भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए सिट्रोएन की बड़ी रणनीति के अनुरूप है।

2022 citroen c5 aircross

आपको बता दें कि C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस को सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं की विविध प्राथमिकताओं को पूरा करना है। सिट्रोएन C3, जिसे आधिकारिक तौर पर “ट्विस्ट के साथ हैचबैक” के रूप में पेश किया गया है।

इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेज़ा, किआ सेल्टोस और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। ये बलेनो, अल्ट्रोज़ और आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक की भी प्रतिद्वंद्वी है। इसकी कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 8.80 लाख रुपये तक जाती है, जो इसे सिट्रोएन इंडिया के लाइनअप में सबसे किफायती पेशकश बनाता है।

citroen c3 shine variant-3

वहीं C3 एयरक्रॉस एक एसयूवी है और ये हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन और होंडा एलिवेट जैसी कारों को टक्कर देती है। इस एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.54 लाख रुपये तक जाती है। सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस अपने सिब्लिंग की तुलना में बहुत अधिक प्रीमियम है। ये सीधे तौर पर हुंडई टक्सन, फोक्सवैगन टिगुआन और जीप कम्पास जैसी एसयूवी को टक्कर देती है। इसकी कीमत 36.91 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 37.67 लाख रुपये तक जाती है।