दिवाली का तोहफा! इन लोकप्रिय हैचबैक पर मिल रही 1 लाख रुपये तक की तगड़ी छूट

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

इस दिवाली ग्राहक बलेनो, प्री-फेसलिफ्ट i20 एन-लाइन, इग्निस, टियागो, अल्ट्रोज़ और अन्य हैचबैक पर 1 लाख रुपये तक की भारी छूट पा सकते हैं

दिवाली 2023 आ गई है और कारों पर त्योहारी सीजन की छूट जारी है। हर साल की तरह कार निर्माता अपनी हैचबैक पर भारी छूट दे रहे हैं, जिससे वे पहले से भी अधिक किफायती हो गई हैं। आइए प्रत्येक हैचबैक पर 2023 दिवाली डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं।

1. टाटा टियागो और अल्ट्रोज़

Tata Altroz Turbo

टाटा मोटर्स की एंट्री-लेवल हैचबैक टियागो 40,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। ये छूट केवल हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट के लिए मान्य हैं जो ब्रांड की ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ अच्छी मात्रा में बूट स्पेस का लाभ उठाती है। वहीं टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी, डीजल के साथ-साथ पेट्रोल पावरट्रेन विकल्पों सहित रेंज में 30,000 की छूट रुपये तक मिलती है। प्रीमियम हैचबैक 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ आती है, जो इसकी यूएसपी है क्योंकि सेगमेंट में किसी अन्य हैचबैक के पास 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग नहीं है।

2. मारुति बलेनो, वैगनआर, इग्निस, K10, सेलेरिओ

maruti celerio

मारुति सुजुकी हैचबैक पोर्टफोलियो में सेलेरियो पर 73,000 रुपये तक की सबसे अधिक छूट मिलती है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंधन विकल्पों के लिए पूरी रेंज में मान्य है। इसके बाद ब्रांड की एंट्री-लेवल पेशकश ऑल्टो K10 है जिस पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं नेक्सा पोर्टफोलियो में उपलब्ध इग्निस 65,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। वैगनआर के खरीदार भी त्योहारी सीज़न की छूट के अंतर्गत आते हैं और वे 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दोनों विकल्पों पर 58,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। वहीं प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर 55,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

3. हुंडई i20 लाइन

2023 hyundai i20 facelift-17

हुंडई ने हाल ही में i20 लाइन-अप को फेसलिफ्ट मॉडल के साथ अपडेट किया है। वहीं प्री-फेसलिफ्ट i20 N-लाइन डीलरशिप पर स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर 50,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। वहीं प्री-फेसलिफ्ट रेगुलर i20 पर भी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। वहीं फेसलिफ्ट i20 पर केवल 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है। i20 N-लाइन 1.0 लीटर tGDi पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 120 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

4. रेनो क्विड

2022 renault kwid

रेनो क्विड भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय मॉडल नहीं है और यह इसकी संतोषजनक बिक्री के आंकड़ों से अच्छी तरह से पता चलता है। त्योहारी सीजन का फायदा उठाते हुए फ्रांसीसी कार निर्माता बिक्री को बढ़ाने के लिए 50,000 रुपये के डिस्काउंट की  पेशकश कर रहा है। यह 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है।

5. सिट्रोएन C3

citroen c3 shine variant-3

सिट्रोएन C3 अपने हैचबैक प्रतिस्पर्धियों के बीच सबसे अधिक डिस्काउंट ऑफर पेश करता है। इस महीनें हैचबैक पर 1 लाख रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैचबैक की कीमत 6.16 लाख रूपए से लेकर 8.92 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और इसमें एक शक्तिशाली 1.2 लीटर प्योरटेक टर्बो पेट्रोल इंजन है जो सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है।