महिंद्रा अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक कार XUV400 पर सबसे ज्यादा 1.25 लाख रूपए का डिस्काउंट दे रही है और डिस्काउंट को कैश या एक्सेसरीज के रूप में लिया जा सकता है
त्योहारी सीज़न के दौरान महिंद्रा अपने ग्राहकों को बेहतरीन ऑफर्स दे रही है। महिंद्रा ने सितंबर 2023 में 1.25 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। इच्छुक ग्राहक एक्सयूवी400, एक्सयूवी300, मराजो, बोलेरो और बोलेरो नियो की खरीद पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन और थार जैसे बेस्टसेलिंग मॉडलों पर कंपनी कोई छूट नहीं दे रही है। आइए इन मॉडलों पर उपलब्ध ऑफर के बारे में जान लेते हैं।
महिंद्रा XUV400
एक्सयूवी400 खरीदने की योजना बना रहे लोगों को 1.25 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में फ्री एक्सेसरीज का विकल्प लागू नहीं होता है। हालांकि ये ऑफर केवल उस वेरिएंट पर लागू होगा, जिसमें मानक के रूप में ESC ( इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) नहीं है। यह फीचर हाल ही में XUV400 के साथ पेश किया गया था। महिंद्रा XUV400 EC और EL वेरिएंट में उपलब्ध है और यह 375 किमी और 456 किमी (एमआईडीसी) की रेंज देने में सक्षम हैं।
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा मराजो पर कंपनी 73,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 58,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं। मराज़ो 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 123 एचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। मराजो में दो सीटिंग फॉर्मेट के साथ कुल तीन ट्रिम्स पेश किए जा रहे हैं।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट पर 4,500 रुपये से लेकर 71,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं डीजल वेरिएंट पर 46,000 रुपये से 71,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक्सयूवी300 पर कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज दोनों का विकल्प उपलब्ध है। इसके इंजन विकल्पों में दो 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 एचपी की पावर और 131 एचपी की पावर) और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है, जो 117 एचपी की पावर उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक शामिल हैं।
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो
बोलेरो नियो पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। वेरिएंट के आधार पर 7,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 15,000 रुपये की एक्सेसरीज भी दी जा रही हैं। बोलेरो नियो को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 100 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। एसयूवी चार ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध है।
वहीं बोलेरो पर 60,000 रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है। इसमें 25,000 रुपये से 60,000 रुपये की रेंज में नकद छूट और एक्सेसरीज दोनों ही शामिल हैं। बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 76 एचपी की पावर और 210 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है और इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।