वीडियो में जानें Renault Kwid Neotech Edition की सभी प्रमुख खासियत

Renault Kwid Neotech

रेनो Kwid की कीमत वर्तमान में 3.99 लाख रूपए से 5.12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है, और यह मारुति सुजुकी ऑल्टो, एस-प्रेसो और डैटसन रेडी-गो को के मुकाबले है

रेनो इंडिया (Renault India) ने हाल ही में भारत में 0.8 लीटर MT, 1.0 लीटर MT और 1.0 लीटर AMT वेरिएंट के साथ अपनी लोकप्रिय हैचबैक रेनो क्विड (Renault Kwid) के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है, जिसे रेनो क्विड निओटेक एडिशन (Renault Kwid Neotech Edition) का नाम दिया गया है।

निओटेक एडिशन के बेस वेरिएंट की कीमत 4.30 लाख रूपए है और य़ह क्विड RXL वेरिएंट से 30,000 रूपए ज्यादा महंगा है। Kwid Neotech एडिशन AMT वैरिएंट की कीमत 4.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने क्विड के इस नए एडिशन को भारत में क्विड की 3.5 लाख यूनिट की बिक्री पूरे होने के जश्न में लॉन्च किया है।

इस विशेष एडिशन को कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिले हैं और इसे ड्यूल पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है। कार में ज़ांस्कर ब्लू के साथ सिल्वर रूफ और सिल्वर बॉडी के साथ ज़ांस्कर ब्लू रूफ़ है। कार के फ्रंट ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट, नए ब्लैक आउट बी पिलर और सी पिलर पर 3 डी decals मिले हैं।

क्विड के इस विशेष संस्करण का विंडो कग्लैडिंग और फ्लेक्स व्हील काफी अगल है, जिसके बारे आप इस वीडियो में विस्तार से इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में जान सकते हैं। इंटीरियर को नए कलर अपडेट प्राप्त हुए हैं और यहां ब्लू एसेंट और सीटों पर ब्लू सिलाई देखी जा सकती है। कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है जबकि सामने वाले यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एएमटी क्रोम डायल भी अपडेट का एक हिस्सा है।

फिलहाल जैसा कि पहले ही बताया कि निओटेक एडिशन 0.8 लीटर MT, 1.0 लीटर MT और 1.0 लीटर AMT के तीन ड्राइव ट्रेन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 799 सीसी, तीन सिलेंडर इंजन 5,678 आरपीएम पर 53 एचपी की पावर और 4,386 आरपीएम पर 72 एनएम टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन आता है।

दूसरी ओर 999cc वाला तीन सिलेंडर इंजन 5,500 आरपीएम पर 67 एचपी पावर और 4,250 आरपीएम पर 91 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट स्टैंडर्ड के रूप में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, जबकि 1.0 लीटर इंजन में वैकल्पिक 5 स्पीड AMT मिलता है।