हुंडई ने दिखाई अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर की पहली झलक, निशाने पर होगी टाटा पंच

hyundai Exter_-3

हुंडई एक्सटर के आने वाले महीनों में लॉन्च होने से पहले जल्द ही डेब्यू होने की उम्मीद है और यह ग्रैंड i10 निओस के प्लेटफार्म पर आधारित होगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भारत में आने वाली नई माइक्रो एसयूवी एक्सटर का डिज़ाइन स्केच जारी किया है और इसके फ्रंट के साथ अन्य डिटेल्स भी पूरी तरह से सामने आ चुके हैं। माइक्रो एसयूवी आने वाले हफ्तों में अपने बाजार लॉन्च से पहले अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। यह 5-सीटर माइक्रो एसयूवी ग्रैंड i10 निओस के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन यह वैश्विक बाजारों में बेचे जाने वाले कैस्पर से काफी डिजाइन प्रेरणा लेती है।

इसके फ्रंट में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर शामिल है, जिसके ऊपर एच-शेप एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं और जिसके नीचे स्क्वायर शेयर्ड एलईडी हेडलैंप्स मिलते हैं। ब्लैक इंसर्ट्स के साथ प्रमुख ग्रिल सेक्शन हमें आधुनिक हुंडई मॉडल में पाए जाने वाले पैटर्न की याद दिलाता है जो सेंसियस स्पोर्टीनेस स्टाइल फिलॉसफी पर आधारित हैं।

बोनट नीचे की ओर झुका है और इसमें थोड़ा मस्कुलर फील देने के लिए क्रीज़ लाइन दी गई हैं और इसमें शायद एक क्लैमशेल स्ट्रक्चर है जिसके बीच में हुंडई लोगो दिया गया है। आप बम्पर पर चौड़ा लोअर एयर इनटेक भी देख सकते हैं जबकि फॉक्स स्किड प्लेट भी दिखाई दे रही है। अपने एसयूवी रुख को और बढ़ाने के लिए, हुंडई एक्सटर में चौकोर व्हील आर्चेस हैं।

hyundai Exter_-4

ग्रैंड आई10 निओस की तरह, हुंडई एक्सटर काले रंग के लंबे पिलर के साथ आती है और इसकी कुल लंबाई चार मीटर से कम होगी और यह कॉम्पैक्ट हैचबैक सिबलिंग के साथ व्हीलबेस साझा कर सकती है। पिछले हिस्से में रैपअराउंड टेल लैंप, अपराइट बूट और फॉक्स स्किड प्लेट मिलेगी। एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और रेनो काईगर के निचले वेरिएंट से होगा।

हुंडई एक्सटर 84 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने वाले 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन से लैस होगी। पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है। भारत में कंपनी इसे 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.5 लाख एक्स-शोरूम तक जा सकती है।

इसके इंटीरियर में ग्रैंड आई10 निओस और औरा के साथ कई समानताएं होंगी। हुंडई एक्सटर में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील, मल्टीपल एयरबैग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि फीचर्स शामिल होंगे।