2021 में टोयोटा कारों की मांग में हुई 71.79 फीसदी की वृद्धि – इनोवा, फॉर्च्यूनर, ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर

Toyota-Innova-Crysta-3.jpg

दिसंबर 2021 में टोयोटा ने भारत में 10,832 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 45 फीसदी की वृद्धि है

सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच कारों की बिक्री में अनिश्चितता बनी हुई है। इसके बावजूद भी कई कंपनियों ने अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है, जिसमें टोयोटा भी शामिल है। दरअसल टोयोटा ने दिसंबर 2021 में हुई बिक्री के साथ-साथ साल 2021 की कुल बिक्री के आकड़े को जारी कर दिया है, जिससे स्पष्ट है कि टोयोटा के लिए पिछला साल बेहतर रहा है।

दिसंबर 2021 में टोयोटा ने कुल मिलाकर 10,832 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 7,487 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 45 फीसदी की वृद्धि है। हालांकि कंपनी ने नवंबर 2021 में 13,003 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 16.70 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

दूसरी ओर साल 2021 में टोयोटा द्वारा की गई कुल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने भारतीय बाजार में जनवरी 2021 से लेकर दिसंबर 2021 तक में 1,30,748 यूनिट की बिक्री की है, जो कि साल 2020 में बेची गई 76,111 यूनिट के मुकाबले 71.79 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि टोयोटा ने के लिए पिछला साल शानदार रहा और कंपनी ने 2020 के मुकाबले 2021 में 54,637 कारें ज्यादा बेची है। Toyota-Urban-Cruiser-8.jpgवर्तमान में टोयोटा भारतीय बाजार में मुख्य रूप से इनोवा, फॉर्च्यूनर, अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा की बिक्री की करती है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान इनोवा और फॉर्च्यूनर ने दिया है, जबकि अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। वास्तव में अर्बन क्रूजर और ग्लैंजा मूलरूप मारूति विटारा ब्रेजा और बलेनो की रिबैज वर्जन है।

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी ने टोयोटा को 4,838 यूनिट की ओईएम आपूर्ति की है, जो कि दिसंबर 2020 की गई 3,808 यूनिट के मुकाबले लगभग 1,000 से भी ज्यादा यूनिट की वृद्धि है। इसके अलावा पिछले साल मारुति ने टोयोटा को 36,257 यूनिट कारों की आपूर्ति की है, जो कि 2020 में आपूर्ति की गई 21,224 यूनिट कारों की तुलना में 15,000 से भी ज्यादा यूनिट है।toyota fortunerटोयोटा को भारत में साल 2022 से भी काफी उम्मीदें हैं और कंपनी देश में लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हिलक्स के साथ एक नए सेगमेंट में प्रवेश करने जा रही है। इस पिकअप को भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च किए जानें की उम्मीद है और इसे देश में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह पिकअप इनोवा व फॉर्च्यूनर की तरह समान प्लेटफार्म पर आधारित है।