ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर 2021 से होगी शुरू

ola electric scooter-24

ओला एस1 वेरिएंट 2.98kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जबकि एस1 प्रो वेरिएंट 3.97kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो एक बार चार्ज होने पर 121 किमी व 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के बढ़ते दायरे को देखते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त 2021 को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह ई-स्कूटर एस1 और एस1 प्रो के साथ दो वेरिएंट में आता है, जो कि अब अपनी डिलीवरी के लिए तैयार है। हालांकि सेमी कंडक्टर की आपूर्ति की कमी के बीच इसमें देरी हुई, लेकिन अब इसकी डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है।

इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर जानकारी दी है और कहा है कि कंपनी ने एक आल डिजिटल खरीद सिस्टम स्थापित किया है जिसमें पूरी तरह से डिजिटल, पेपरलेस लोन प्रक्रिया भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अब ओला इलेक्ट्रिक की डिलीवरी करीब है, जो कि खरीददारों के लिए 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी।

भाविश ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कुछ तस्वीरें ट्वीट की है, जिससे पता चलता है कि प्लांट में इसके पहले बैच का उत्पादन चल रहा है। तस्वीरों में प्लांट के अंदर खड़े कई ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिखाई दे रहे हैं, जो अपनी डिलीवरी के लिए तैयार हैं। भाविश ने आगे लिखा कि स्कूटर तैयार हो रहे हैं और हमारे उत्पादन में तेजी आई है। हम अपने खरीददारों को उनके धैर्य के लिए धन्यवाद देते हैं।ola electric scooter-22बता दें कि ओला एस1 की कीमत 99,999 रूपए और एस1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है, जो कि केन्द्र व राज्य की सब्सिडी के बाद कम हो जाएगी। फीचर्स के रूप में इसे इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ एलईडी हेडलैंप और साइड इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल, फ्रंट एप्रन, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, डिस्क ब्रेक और 12 इंच के व्हील आदि दिए गए हैं।

इसके अलावा इसे ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ साइड स्टैंड डाउन, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, हिल होल्ड असिस्ट, वॉयस असिस्टेंट और क्रूज कंट्रोल दिया गया है, जबकि 36 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस और दो खुले फेस हेलमेट के लिए पर्याप्त है। स्कूटर को कीलेस एक्सेस और रिवर्स मोड के लिए प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है और यह कुल 10 कलर विकल्प में उपलब्ध है।ola electric scooter-23

ओला एस1 वेरिएंट 2.98kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जबकि एस1 प्रो वेरिएंट 3.97kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो कि एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 121 किमी की रेंज व 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है। पहला वेरिएंट 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से चलता है और दूसरा वेरिएंट 115 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है।

ओल एस1 वेरिएंट को नॉर्मल और स्पोर्ट के दो राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया जाता है, जबकि एस1 प्रो वेरिएंट में नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर के तीन मोड है। इस ई-स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर विकसित किया गया है, जबकि फ्रंट में इसे सिंगल फोर्क और रियर में मोनोशॉक है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 280 मिमी का डिस्क और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक है। भारत में एस1 का मुकाबला सिंपल वन, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक और एथर 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।