दिसंबर 2020 में कार बिक्री के आंकड़े – Maruti, Tata, Mahindra, Hyundai, Kia, MG

tata cars

मारूति सुजुकी ने दिसंबर 2020 में भी हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ मोटर्स जैसे निर्माताओं के मुकाबले अपना पहला स्थान बरकरार रखा है और सकारात्मक बिक्री की है

मारूति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 1,40,754 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 के 1,22,784 यूनिट के मुकाबले करीब 15 फीसदी की वृद्धि है। इसके बाद हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने पहले की तरह अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में 47,400 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के 37,953 यूनिट के मुकाबले 17.1 फीसदी की वृद्धि है।

भारत में तीसरा स्थान टाटा मोटर्स (Tata Motors) को प्राप्त हुआ है और इसने सालाना आधार पर 84 फीसदी की दमदार वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 23,546 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर साल 2019 में केवल 12,785 यूनिट ही थी।

लिस्ट में महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) चौथा स्थान पाने में सफल रही है और दिसबंर 2020 में कुल मिलाकर कंपनी ने 16,182 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 में 15,276 यूनिट थी। कंपनी इस महीने किआ मोटर्स (Kia Motors) को भी पीछे करने में सफल रही है। महिन्द्रा साल 2021 में भी अपनी इसी गति को बनाए रखने के लिए नई स्कॉर्पियो और नई एस्कयूवी500 को भी ला रही है।

bs4-cars-mahindra-1

लिस्ट में पांचवा स्थान किआ मोटर्स को 11,818 यूनिट के साथ है, जो कि सालाना आधार पर 154 फीसदी की वृद्धि है। पिछले साल इस कंपनी ने भारत में केवल 4,645 यूनिट की ही बिक्री की थी, हालांकि पिछले साल केवल किआ सेल्टोस ही उपलब्ध थी, जबकि इस साल सोनेट ने बिक्री में काफी मदद की है। इसके बाद रेनो इंडिया (Renault India) 9,800 यूनिट के साथ छठें स्थान पर रहा है। हालांकि दिसंबर 2019 के 11,964 यूनिट के मुकाबले यह 18 फीसदी की गिरावट है।

हाल ही में होंडा कार इंडिया (Honda Cars India) ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट को बंद करने की घोषणा की थी, जिसके तहत कंपनी की Civic और CR-V जैसे दो मॉडल भी बंद हो गए। दिसंबर 2020 में होंडा की 8,638 कारें बेंची गई, जो कि दिसंबर 2019 में यह संख्या 8,412 यूनिट का था, जबकि इसके बाद टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) भी दिसंबर 2020 में 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 7,487 यूनिट बेची है।

toyota urban cruiser

अगला स्थान एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motor India) को 4,010 यूनिट के साथ मिला है, जो कि दिसंबर 2019 में केवल 3,021 यूनिट थी। इस तरह एमजी ने सालाना आधार पर 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि सबसे आखिरी स्थान क्रमशः फॉक्सवैगन (Volkswagen), फोर्ड (Ford, Skoda), निसान (Nissan) और फिएट (Fiat) को मिला है।