इलेक्ट्रिक Ambassador (eAmby) 2022 में होगी लॉन्च

DC2 Customised ambassador2

DC2 eAmby को भारत में अगले साल लॉन्च किए जानें की उम्मीद थी, लेकिन अब डीसी2 (DC2) कंपनी के मालिक दिलीप छाबड़िया ने कहा है कि इसे साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा

भारत में एम्बेसडर (Ambassador) कार बहुत लोकप्रिय रही है और इसके इलेक्ट्रिक एडिशन का खुलासा DC2 (पहले DC डिज़ाइन) कंपनी के मालिक और कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने पिछले दिनों किया था। इस कार को eAmby या इलेक्ट्रिक एंबेसडर (Electric Ambassador) के नाम से जाना जाएगा और उम्मीद थी इस कार को साल 2021 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अब यह स्थगित कर दी गई है।

देश में चल रहे प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण eAmby की लॉन्चिंग को साल 2022 तक स्थगित कर दिया है। अप्रैल 2020 में पहली बार सामने आए इस कार का कॉन्सेप्ट डिजाइन चार ट्रेडिशनल डोर की बजाय दो गूल-विंग डोर से लैस है। हालांकि अभी यह देखा जाना बाकी है कि इसके प्रोडक्शन एडिशन में इस डोर को बरकरार रखा जाएगा या नहीं?

डाइमेंशन में DC2 eAmby क्लासिकल मॉडल की तुलना में 200 मिमी लंबी, 100 मिमी चौड़ी और 50 मिमी ऊंची होगी, जबकि अभी इसके स्पेसिफिकेशन की सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि पिछले दिनों दिलीप छाबड़िया ने पुष्टि की थी कि इस कार को 160 kWh बैटरी पैक से लैस किया जाएगा, जो एक बार चार्ज होने पर 200 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी।

eAmby को लगभग पांच से छः घंटों में पूरा चार्ज किया जा सकेगा, जबकि इसके साथ फास्ट चार्जिंग की पेशकश नहीं की जाएगी। छाबड़िया ने यह भी दावा किया था कि यह कार 4.5 से 5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेगी। इस कार के अब तक 4 प्रोटोटाइप बनाए गए हैं और ये सभी डेवलपमेंट के लिए स्विट्जरलैंड में हैं।

इसके लिए पावरट्रेन स्विटजरलैंड से लिया जाएगा, जबकि बैटरी और प्रमुख पार्ट्स चीन से आएंगे। इसी तरह इलेक्ट्रिक मोटर भी जर्मनी से ली जाएगी और प्रोडक्शन के लिए 45 फीसदी तक का लोकलाइजेशन किया जाएगा।

डीसी2 (DC2) eAmby को दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में लॉन्च करेगी, जबकि बाद के स्टेज में संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, मलेशिया आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उतारा जाएगा। कंपनी की योजना में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में eAmby की 5,000 यूनिट को बेचना है।