DC2 Design ने तैयार किया 2020 Mahindra Thar के लिए बॉडी किट

DC2 Design Body Kit

यहां DC2 डिज़ाइन द्वारा तैयार किए गए नई जेनरेशन महिंद्रा थार के लिए बॉडी किट को देखा जा सकता है

भारत में दूसरी पीढ़ी की महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) को अक्टूबर 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे काफी अच्छा प्रतिक्रिया मिल रही है। इस ऑफरोडर एसयूवी के लिए इस वक्त न केवल आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज़ की भरमार है, बल्कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास भी इसके लिए बहुत सारे आधिकारिक एक्सेसरीज़ भी हैं।

अब दिलीप छाबड़िया की फर्म DC2 डिजाइन (DC2 Design) ने नई महिंद्रा थार के लिए एक्सेसरीज़ की पेश की है, जो बेहद ही शानदार दिखती हैं। DC2 ने 2020 महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) के लिए अपने ड्रेस किट की ये प्रस्तुति डिजिटल रूप से इमेज जारी करके जानकारी दी है।

बता दें कि DC2 डिजाइन स्टूडियो शानदार कस्टम इंटीरियर के लिए प्रसिद्ध है और यह फर्म बॉलीवुड की कारों को मोडाफाई करने के लिए जानी जाती है। तस्वीरों में कार के बड़े व्हील और नॉबी टायर को जोड़ा गया है, जबकि प्रोफाइल पर नया फ्रंट फेसिय़ा देखा जा सकता है।

फ्रंट ग्रिल की तरह बम्पर भी नया है और नए हेडलैम्प्स स्टॉक वालों की तुलना में छोटे हैं। बोनट कस्टम है और सामने विंडस्क्रीन के आधार पर कुछ अतिरिक्त एयर वेंट हैं। प्रोफाइल पर बॉडी पैनल को बदल दिया गया है और यह कस्टम किट एक व्यापक निकाय प्रदान करता है। टेललैंप्स और रियर बम्पर भी नए हैं।

फर्म की ओर से हार्ड टॉप को भी बदल दिया गया है और बॉडी के किनारे प्लास्टिक क्लैडिंग अधिक स्पष्ट है। टेलगेट में एक स्प्लिट ओपनिंग जारी है, और इस पर एक फुल-साइज़ स्पेयर व्हील लगा है। कुल मिलाकर, महिंद्रा थार के लिए यह कस्टम बॉडी किट बेहद प्रभावशाली है और बड़े व्हील और टायर के साथ हर दिशा से बेहतर लगती है।

हालांकि इसके कारण कार के मूल का रेट्रो-आकर्षण खो गया है और यह बहुत सारे संभावित खरीददारों के लिए एक टर्न-ऑफ हो सकता है, जबकि DC2 ने SUV के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन या 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ खरीदा जा सकता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम और ट्रांसफर केस के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।