Datsun सितम्बर 2020 डिस्काउंट : Redi-Go, Go और Go Plus

bs6 datsun go

डैटसन सितंबर 2020 में डैटसन रेडी-गो, गो और गो प्लस पर 47,000 रूपए तक की छूट दे रही है, जिसमे नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफ़र शामिल हैं

डैटसन (Datsun) ने अपनी कारों को बीएस6 में थोड़ी देर से अपडेट किया है और भारत में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण  बिक्री पर भी बुरा असर पड़ा है। कंपनी ने अपनी बिक्री में सुधार के लिए मई में नई पीढ़ी की Redi-Go हैचबैक को भी लॉन्च किया था, लेकिन यह कंपनी के लिए महत्वपूर्ण नहीं रहा।

अब कंपनी फेस्टिव सीजन में अपीन बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी कारों की खरीद पर विशेष छूट दे रही है, जिसमें Redi-Go, Go, और Go Plus शामिल है। इन कारों की खरीद पर खरीददारों को 47,000 रूपए तक की छूट मिल रही है, जिसमे नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफ़र शामिल हैः

डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go)

2020 Datsun Redigo facelift1

नई Redi-Go को इस साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था और इसके डिज़ाइन में बदलाव किया गया था और इसे नई सुविधाओं के साथ लैस किया गया था। यह हैचबैक वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती कार है और खरीरदारों के लिए 15,000 तक के एक्सचेंज लाभ और 7,000 रूपए के कॉर्पोरेट बोनस के साथ उपलब्ध है। Datsun Redi-Go को 6.99 फीसदी की कम ब्याज दर पर भी खरीदा जा सकता है।

डैटसन गो (Datsun Go)

डैटसन गो हैचबैक की खरीद पर 47,000 रूपए तक की कुल छूट पाई जा सकती है, जिसमें 20,000 का नकद डिस्काउंट, 20,000 का एक्सचेंज ऑफर और 7,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी पहले इस कार की खरीद पर 7,500 तक का एक्सेसरी ऑफर दे रही थी लेकिन यह ऑफर अब वैध नहीं है। हालाँकि, हम सुझाव देते हैं कि आप निकटतम डैटसन डीलरशिप से संपर्क करके देखें कि क्या आप इस ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं।

BS6 DATSUN GO PLUS

डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)

जापानी कार निर्माता की यह सात-सीटर सब-कॉम्पैक्ट कार 42,000 तक की बचत के साथ उपलब्ध है। जिसमें 15,000 की नकद छूट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 7,000 तक के कॉर्पोरेट ऑफ़र शामिल हैं। इसके पहले कार की खरीद पर 500 रूपए से लेकर 7,500 की एक्सेसरी उपलब्ध थी, लेकिन यह कंपनी द्वारा पेश नहीं किया जा रहा था, हालांकि कई डीलरशिप वाहनों को बेचने के लिए ग्राहकों को अन्य लाभ प्रदान कर सकती है।