Customised Tata Harrier दिखती है काफी स्टाइलिश

CUSTOMISED TATA HARRIER1

एक नई टाटा हैरियर को एक उद्देश्यपूर्ण आवरण देते हुए इसकी पूरी बॉडी पर ब्लैक और रेड कलर का छिड़काव किया है, जिसकी वजह से यह काफी शानदार दिखती है

टाटा हैरियर (Tata Harrier) को पिछले साल की शुरूआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और एसयूवी ने अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इसके एक साल के बाद ही टाटा ने इस कार को कई नए फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अधिक शक्तिशाली इंजन विकल्प के साथ पेश किया है।

अब भारत की सड़कों पर हैरियर को देखना अब आम हो गया है। कार के लुक और डिजाइन के कारण इसकी बिक्री खूब हो रही है और खरीददार इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए कई अन्य एक्सेसरीज भी खरीद सकते हैं। हाल ही में दीपू गौड़ ने इस कार को एक नए लुक के साथ पेश किया है।

हैरियर के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए विनाइल स्टीकर के साथ कई कलर को जोड़ा गया है। कार में जोड़े गए ग्राफिक्स के साथ डुअल-टोन हैरियर निश्चित रूप से कुछ अलग दिखती है। एसयूवी के सामने एक बड़े ग्राफिक्स के साथ एक क्लीन डिजाइन मिलता है, वहीं साइड और रियर में ज्यादा डार्क ग्राफिक्स मिलते हैं। यहां तक कि रूफ पर एक विनाइल ग्राफिक को लगाया गया है जो हैरियर को स्टाईलिश दिखाता है।

CUSTOMISED TATA HARRIER2

कार के अलॉय व्हील ब्लैक कलर से पेंट किये गए हैं और यहाँ तक कि दरवाजों का कलर भी अलग है। इसके अलावा, टेल लैंप को एक टिंट भी दिया गया है और यह वास्तव में खासकर वाहन के पीछे से बेहतरीन दिखती है। जानकारी के मुताबिक इस कार के लुक को बदलने में कुल मिलाकर 40,000 रुपये की लागत आई है और इसे भारत के किसी भी शहर में किया जा सकता है।

दरअसल इस तरह के आवरण ग्राफिक्स कई ऑटोमेटिव शॉप पर आसानी से उपलब्ध हैं और ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार खरीदे बेचे जाते है। यह बिल्कुल नए वाहन जैसा लगता है और रैप के साथ, यह साधरण कार की तुलना में स्टाईलिश और बहुत अधिक आकर्षक लगता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टाटा डीलरशिप भी अपने लेवल पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए यह ऑफर दे सकती है। हालाँकि, इस तरह के कोई भी ग्राफिक्स आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं हैं।

स्टैंडर्ड हैरियर 2.0-लीटर चार-सिलेंडर Kryotec डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 170 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 350 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने के लिए पर्याप्त है। पावरट्रेन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। हैरियर की कुछ प्रमुख विशेषताएं 9.9 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं जिसमें Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, पैनोरैमिक सनरूफ से लैस है।